जिला बोकारो नावाडीह से जे.एम रंगीला जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि झारखण्ड राज्य में पंचायत राज्य व्यवस्था का आम चुनाव हुए एक वर्ष गुजर चूका है चुकीं पंचायत राज्य व्यवस्था में सभी पदों पर 50% आरक्षण महिलाओ को दी गई है।घर की दहलीज से निकल कर महिला पंचायत की मुखिया के रूप में पंचायत के कार्यो को भली भाति संभालती हैं।साथ ही बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के नरा पंचायत की मुखिया मंजू देवी जी का भी यह कहना है कि वे अपने पंचायत में विकास के लिए बहुत अच्छा सोच रखीं हैं जिस तरह सबसे पहले मुखिया पदभार लेने के बाद विधवा वृद्धा पेंशन को पास करवाई,पानी की दिक्कत को देखते हुए पानी टेंकर भी खरीदी।और आज एम्बुलेंस की कमी है उसे भी जल्द ग्रामीणों एवं अधिकारियो के सहयोग से पूरा करने का सोच रखतीं हैं।