जमशेदपुर जिले से धरनी गोराई जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पंचायती राज होने के बावजूद भी गांव में विकास का काम नहीं हुआ है। सरकार ने कहा है कि पंचायती राज होने पर गाँवो को काफी विकसित किया जा सकता है, लेकिन ये सब नहीं हो रहा है। धरनी जी कहना है कि पंचायत के सभी अधिकारी सिर्फ अपना देख रहे है विकास के नाम पर ना शौचालय,ना पक्की सड़क, ना अच्छी बिजली व्यवस्था और ना ही स्वच्छ पानी लोगो को मिल पा रही है। गांव पूरी तरह पिछड़ा हुआ है इसमें किसी भी तरह का विकास नहीं हो रहा है।