जमशेदपुर जिले से धरनी गोराई जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि गांव में ज्यादातर लोग किसान एवं श्रमिक होते है। इनके पास अधिक मात्रा में पालतू पशु पाये जाते है जिसके मल को डालने के लिए एक बड़े से गड्ढे का स्तेमाल किया जाता है, जब बारिश के मौसम में ये गड्ढा पूरी तरह भर जाता है तब इस जल-जमाव के कारण मलेरिया मच्छर पनपते है और लोगो को अपनी चपेट में ले लेते है जिससे लोगो को मलेरिया हो जाता है। उनका कहना है कि ऐसी कोई व्यवस्था होनी चाहिए कि इस गड्ढे को भरा जा सके या इसके निपटारन के लिए कोई तकनीक अपनायी जा सके। सरकार द्वारा दवा का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है जिसके कारण लगो को मच्छर से जूझना पड़ रहा है। इसलिए सरकार या प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे लोग मलेरिया जैसी मच्छरों से बच सके।