जिला देवघर,पंचायत-धरवाडीह,पोस्ट- पुरैरी,थाना-जसीडीह,गाँव-बसंतपुर से बलबीर राय जी मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार और संविधान ने पंचायती राज अधिनियम के तहत गांव के विकास के लिए पंचायती राज व्यवस्था लागू किया है। लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों के लिए कोई नियुक्ति हो या चुनाव हो या फिर विकास का कोई भी कार्य हो सिर्फ विकास के नाम पर खाना पूर्ति ही की जाती है। बलबीर जी का कहना है कि पंचायती राज व्यवस्था लोगो को ठगने का एक जरिया बन गया है।वे कहते है की यहाँ पर ग्रामसभा का आयोजन भी नहीं होता है और बिना ग्रामसभा का आयोजन किये ही सिर्फ कागज पर हस्ताक्षर कर घोषित कर दिया जाता है कि ग्रामसभा का आयोजन किया गया था।ऐसे में संविधान द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को लागू करने के का जो उद्देश्य था वो सफल साबित होता नहीं दिख रहा है।