दोस्तों, आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज्य दिवस है ,चूँकि इसी दिन सन 1993 में सत्ता विकेन्द्रकरण के उद्देश्य से 73वां संविधान संशोधन कर पुरे देश भर में त्रिस्तरीय पंचायती राज्य व्यवस्था को लागु किया गया।त्रिस्तरीय पंचायती राज्य व्यवस्था के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमे कई अधिकार मिले हैं। श्रोताओं हम आपसे जानना चाहते हैं कि..पंचायती राज्य अधिनियम के तहत मिली अधिकारों के प्रति आम लोगों में कितनी जागरूकता है ?पंचायती राज्य अधिनियम के तहत जो अधिकार पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई है क्या उसका सही ढंग से पालन किया जा रहा है ? पिछले एक वर्ष के दौरान आपके क्षेत्र में क्या विकास कार्य हुए हैं ? अगर हा ,तो ये विकास कार्य किस क्षेत्र से जुड़ी है और किस गति से हो रही है ?साथ ही क्या आपके गांव में नियमित रूप से ग्राम सभा का आयोजन होता है? और इसमें आम जनता की भागीदारी कितनी होती है ? इस विषय पर आप अपने विचार एवं अपने क्षेत्र की स्थिति के बारे में हमे जरूर बातये नंबर -3 दबाकर।आपके द्वारा रिकॉर्ड कराए गए कुछ बेहतरीन प्रतिक्रियाओं को , पंचायत नामा के आने वाले अंक में प्रकाशित किया जायेगा। धन्यवाद।