जिला हज़ारीबाग़ बिष्णुगढ से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि 181 हेल्प लाइन नंबर से प्रशासनिक कार्यो में लोगो को सुविधा मिल रही है कार्य का निष्पादन होता है लेकिन समय सिमा अधिक लगती है बिष्णुगढ एवं बड़कागांव प्रखंड के कुछ बिजली श्रमिकों का मजदूरी समय पर नहीं मिल रहा था। श्रमिको से कार्य करवाने के बाद ठेकेदार बार-बार श्रमिको को केवल यह अस्वाशन दिया जाता था की आपकी मजदूरी भुगतान इस महीने या अगले महीने तक दे दिया जाएगा। परन्तु बेतन भुगतान ना होने पर मजदूरों ने 181 हेल्प लाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने पर करवाई की गई और मजदूरों को भुगतान भी किया गया।