जिला पूर्वी सिंहभूम प्रखंड पोटका से चक्रधर जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सरकार के द्वारा जो शौचालय योजना चलाई जा रही है और गरीबो को दी जा रही है उसका लाभ हाथीबिंदा पंचायत के गाँव कोगदा के लोगो को उसका सही सूचना नहीं मिलती है,जैसे सरकार के द्वारा कोई भी योजना चलाई जाती है तो उसे दीवारों में लिख दिया जाए चिपका दिया जाए ताकि लोगो को जानकारी मिले। लेकिन यहाँ देखा जा रहा है कि ग्रामीण को अँधेरे में रख के सरकारी योजनाओ से वंचित रखा जा रहा है और जिनको लाभ मिल भी रहा है वो आधा-अधूरा ही मिल रहा है।इसके लिए सरकार को ध्यान भी देना चाहिए ताकि सरकार जो योजना चला रही है वो गरीबो तक पहुँच सके।