हजारीबाग जिले के प्रखंड ईचाक से तेजनारायण प्रसाद कुशवाहा जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि प्रखंड कार्यालय में कृषि विभाग क्षेत्रो में किसानों के वितरण के लिए बहुत सी सामग्रियाँ आती है परंतु ये सामग्रियाँ किसानो के नजर में भी नही आती है।बताते है की इस क्षेत्र में कुछ बिचौलियों की पंचायत सेवक एवं जनसेवक से मिलीभगत रहती है उन्ही के माध्यम से उन्हें कृषि की कुछ सामग्र्री जैसे-बीजा,दाल,दलहन,तिलहन या अनाज थोड़ा बहुत मिल पाता है।परन्तु दूसरे किसानों को यह भी नहीं मिलता यहाँ तक की उन्हें इन सामग्रियों के आने की भनक तक नहीं मिल पाती है।जिससे किसान बहुत परेशान होते है।यह बिलकुल अनुचित है क्यूंकि कृषि विभाग की हर एक सामग्री पर किसानों का अधिकार है और वो किसानों तक पहुँचनी चाहिए।