जिला बोकारो से जेएम् रंगीला जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था तैयार किया था।जिसके तहत सार्वजानिक कल कारखानों,खदानों का विकास हुआ वही निजी कल कारखानों का भी विकास हुआ।1991 में लायी गयी वैश्वीकरण अर्थव्यवस्था ,बाजारीकरण की नीति जिसका मुख्य उद्देश्य मुनाफा था चाहे वह जैसे भी मिले।इसका उदाहरण कोल इंडिया की निम्नस्तर ,कोलवरी स्तर पर देखने को मिल रहा है। कोल इण्डिया के अधीनस्थ सीसीएल के ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओ सीएम परियोजना के कार्मिक कैंटीन में ढोरी जीएम की एक बैठक हुई इस बैठक में परियोजना पदाधिकारी एम् के पंजाबी एस ओ एम के उत्पादन विभाग के ऑपरेटर,ओवरमैन सरदार तथा माइंस से जुड़े सभी कामगार शिरकत हुए ।बैठक में जीएम एम् के राव ने तोते की भांति रट लगा रखी थी दस लाख कोयले का उत्पादन मार्च माह में पूरा किया जाए।कार्मिको के लिए पेयजल की घोर किल्लत है इसका उदाहरण देखने को मिला पांच बजे शंकर नाम का फिटर पेयजल के आभाव में मूर्छित होकर गिर पड़ा जिसका ढोरी क्षेत्र के अस्पताल में इलाज चल रहा है।कार्मिको का कहना है की जहा एक ओर कार्मिको क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत है वही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी आभाव है। कार्मिक कहते है की इन समस्याओ पर कोल प्रबंधन का ध्यान नहीं रहता है वे बस मुनाफा पर नजर रखे रहते है।