झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिले से केदार यादव ने जानकारी दी की कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है पहले गांव में मलेरिया को एकाही कहा करते थे फिर बाद में लोगो में जागरुकता आयी और लोगो को मलेरिया के विषय में जानकरी हुई की मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से मलेरिय होता है।पहले कुनैन नामक दवा मलेरिया के मरीजों को दी जाती थी।अब तो मलेरिया से बचने के लिए बहुत ही बेहतर इलाज संभव है।