पूर्वी सिंहभूम,जमशेदपुर से सुन्दर राजन गोप जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की जमशेदपुर के एमजीएम हॉस्पिटल में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस हॉस्पिटल में जो ऑपरेशन रूम है उसके बगल में एक लिफ्ट है लेकिन लिफ्ट के ख़राब होने के कारण उसे सील कर दिया गया है। यहाँ पर किसी पेशेंट का ऑपरेशन करने के बाद उस पेशेंट को फस्ट फ्लोर या सेकेण्ड फ्लोर में शिफ्ट किया जाता है।लेकिन यहाँ लिफ्ट नहीं रहने के कारण मरीजों को सीढ़ियों के द्वारा रूम में ले जाया जाता है,साथ ही कभी-कभी मरीजों के परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि जान-पहचान नहीं होने के कारण उन्हें बाहर के लोगो से मदत लेनी पड़ती है,ऐसी समस्या होने पर पैसे देकर उन्हें अपना काम कराना पड़ता है।इस समस्या पर इनका कहना है की अस्पताल प्रबन्धन के साथ-साथ सरकार को भी ध्यान देना चाहिए।