जिला देवघर प्रखण्ड जसीडीह से बलबीर राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इंदिरा आवास योजना का लाभ उन लोगो को मिलता है जो पंचायत सचिव,मुखिया एवम उच्याधिकारी को पैसे देते है। साथ ही इस योजना में बिचौलिये भी शामिल होते है वे गरीब जनता से आवास देने के नाम पर पैसे लेते है और बेबस गरीब जनता जो झोपडी में रहते है वे आवास मिलने की आस में बिचौलियों की बातो में आ कर अपनी रोज की कमाई को उन्हें दे देते है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत जो मकान गरीबो को मिलता है उसकी गुणवत्ता बेहद ही ख़राब होती है। अतः वे कहते है कि इसके तहत लाभुको को मुखिया व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी स्वयं चेक निर्गत करे और इस योजना की देख-रेख करे।