जिला पूर्वीसिंहभूम,प्रखण्ड पोटका से चक्रधर भगत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि पोटका प्रखंड अन्तर्गत हातिंबिंदा पंचायत में सरकारी योजना के तहत सभी घरों में शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन विडम्बना यह है कि यहां पर ग्राम प्रधान द्वारा लाभुकों को शौचालय निर्माण से जुड़ी किसी भी तरह की सूचना नही दी जाती है और न ही इस ओर मुखिया द्वारा ध्यान दिया जाता है। वे कहते हैं कि इस कार्य की जिम्मेदारी गांव की जलसहिया को सौपा गया है लेकिन जल सहिया द्वारा भी इस योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी बरती जा रही है।गौरतलब है कि इस योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को 12 हज़ार रुपये दिए जाने के प्रावधान है लेकिन जल सहिया द्वारा उक्त राशि को लाभुकों को न देकर खुद ही रख लिया जाता है और शौचालय निर्माण में 10 हज़ार रुपये भी खर्च नही किया जाता है। अतः सरकार द्वारा इस मामले का उच्चस्तरीय जाँच कराने की जरुरत है।