जिला दुमका,प्रखंड गोपीकांदर से शंकर राय जी जो की घटवाल घटवार शिक्षित शंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष है ये मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की इनके यहाँ पंचायत स्वयं सेवक द्वारा सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा था ।सर्वे करने के दौरान जहाँ पर मासिक आय का कॉलम है उस कॉलम में मासिक आय 60 से लेकर 75 हजार रुपये लिखा जा रहा है।जबकि सिंधकड़िया गांव जो की मूसा पंचायत के अंतर्गत आता है।ये एक पहाड़ी गांव है जहाँ पर अनाज,कृषि उत्पादन करने का कोई सुविधा नहीं है।उन लोगो की वार्षिक आय 30-35 हजार से ज्यादा नहीं है।इसलिए शंकर जी पंचायत राज्य विभाग से अनुरोध करते है की सर्वे करने के बाद जो गलत रिपोर्ट दिया गया है इसमें जल्द-से-जल्द सुधार करे।ताकि लोग लाभान्वित हो सके,और किसी का कोई नुकसान ना हो । क्योंकि अगर इनलोगो का आय इतना लिखकर जमा कर देंगे तो स्वतः ये लोग बीपीएल कार्ड की सूचि से हट जायेंगे।जबकि इन लोगो का आय उतना है ही नहीं,इसलिए जल्द-से-जल्द इसपर रोक लगायी जाये।