जिला गोड्डा प्रखंड गोड्डा ग्राम पंचायत सरणी से वार्ड सदस्य राजकुमार साह मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही इंदिरा आवास योजना के बारे में बताते हुए कहते है कि ग्राम पंचायत सरणी में इंदिरा आवास योजना के तहत आवास आवंटन में घोर अनियमितता बरती जा रही है। इस योजना के तहत आवास उन्ही के नाम से आबंटन हुआ है जिनका पहले से ही इंदिरा आवास बना हुआ है या जिनका पहले ही पक्का मकान बना हुआ है। गौरतलब है कि इंदिरा आवास योजना की सूची में गरीब परिवारों का नाम नही है जिन्हें वास्तव में मकान की जरुरत है। वे कहते हैं कि इस योजना के लिए गरीब और जरुरत मंद व्यक्तियों का शामिल हो इसके लिए काफी प्रयास किया गया, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो पाया है । ऐसे में आखिर कैसे इंदिरा आवास योजना के सपने को साकार किया जाये यह एक सोचने वाली बात है। अतः सरकार को चाहिए कि इसका सर्वे सही ढंग से कराया जाये और वार्ड सदस्य के साथ-साथ ग्रामीणों के सहयोग से भी सुखी बनाया जाये।