जिला दुमका प्रखंड गोपिकन्दर से शंकर राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वे घटवार शैक्षिक संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष है और अपने दयनीय समाज की स्थिति को देखते हुए उसके बारे में बताते है कि आजादी के उन्हत्तर वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में करोड़ो रूपए खर्च किये जा रहे है ,लेकिन इससे हमारे समाज के बच्चो को अभी तक ऊंची शिक्षा का लाभ नहीं मिल रहा है. घटवार समाज में गरीबी ,अन्धविश्वास और दहेज़ प्रथा कायम है इस कारण भी लोग आगे पढ़ाई के बारे में नहीं सोच पाते क्योंकि माता -पिता कर्ज के तले दबे हुए है परिस्थितिवश जिस उम्र में नव युवकों को पढ़ना चाहिए वहाँ वे मजदूरी कर रहे है। इसके लिए वे मुम्बई ,दिल्ली ,गुजरात चले जाते है। इस तरह वे अपनी कमाई से अपने बहनों की शादी करवाते है , साथ ही वे अपने माता -पिता का लालन पालन भी करते है इसके कारण भी बच्चो की ऊंची शिक्षा नहीं हो पा रही है।घटवार समाज के लिए यह एक गंभीर समस्या है सरकार कहती है कि अच्छे दिन आने वाले है लेकिन घटवार समाज में अभी तक अच्छे दिन नहीं आये है।और ना ही इसके लिए सरकारी स्तर पर कोई ठोस योजना बन रही है।