जोहर श्रोताओ प्रस्तुत है आज की जनता की रिपोर्ट...जहाँ मोबाइल वाणी के कुछ श्रोता बता रहे है " झारखण्ड में ग्राम कचहरी एवं सरपंच की कमी के बारे में,उनके राय। ....श्रोताओं,आम ग्रामीणों को सुलभ एवं सस्ता न्याय प्रदान करने हेतु झारखण्ड पंचायत राज अधिनियम, 2001 के तहत ग्राम कचहरी की स्थापना का प्रावधान किया गया था, परंतु आज तक इसपर अमल नही हो पाया, श्रोताओ ,आप के अनुसार हर पंचायतो में ग्राम कचहरी और सरपंच की कमी के कारण ग्रामीण लोगो को दैनिक जीवन में किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है? सरपंच का चुनाव और ग्राम कचहरी की घटना आज तक झारखण्ड में ना होने के पीछे क्या कारण है ? इस सन्देश पर आप अपनी प्रतिक्रिया देना चाहते है तो इस सन्देश के बाद नंबर 2 दबाकर अपनी बात रिकॉर्ड करे और अगर इस विषय से सम्बंधित अपने क्षेत्र की स्थिति बताना चाहते है तो दबाये नंबर 3 और हमें बताये अपनी राय। .धन्यबाद