लाल किशोर महतो जी उप प्रमुख कसमार से बताते है कि प्रधान मंत्री के इस फैसले को बहुत सही मानते है और इससे विदेश ही नहीं देश में भी फैले भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है।हमारे देश में पच्चीस से तीस प्रतिशत व्यक्ति के पास देश का नब्बे प्रतिशत पैसा छुपा हुआ है। प्रधान मंत्री के इस फैसले से ,इस व्यवस्था से इसके पैसे को बहार नकाला जा सकता है। आज आमिर लोग गरीब महसूस कर रहे है क्योंकि उस पैसे से उन्हें डर महसूस कर रहे है,उसको दिखने से भी डर रहा है और उसको छुपाने से भी डर रहा है। गरीबों के पास जो पांच सौ हज़ार के नोट है वो हमेशा से ही शुद्ध है ,सही है ,उसको सरकार सही रूप से लेन -देन कर रही है ,उससे ना टैक्स कटा जा रहा है और ना कोई सवाल पूछा जा रहा है