जिला धनबाद,बाघमारा से गंगाधर महतो जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की इनके गाँव में ग्राम सभा होती है। जिसमे गाँव के विकास से सम्बन्धित विकास के बारे में चर्चा होती है।सभी के लिए यह अनिवार्य है की अपने गाँव के विकास में योगदान देने के लिए समिलित होना चाहिए।गाँव के समस्याओं के निपटारे के लिए विचारों का आदान-प्रदान करे।जब हमारा भारत स्वतन्त्र हुआ था तो कहा गया था की जनता के लिए जनता के हित में जनता के द्वारा चलाये जाने वाला एक तन्त्र है।