Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नकली ब्राण्ड प्रोडेक्ट करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा-मो0 मुस्तफा । सोनपुर-- नकली को असली बनाने वाले माफिया के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा,चाहे परिणाम जो भी हो। बिहार से लेकर कई प्रदेशों में मेरे टीम द्वारा नकली समान बनाने वाले माफिया करोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जिसको लेकर धमकी भी मिलते रहा। मगर हार नहीं माने हैं।बल्कि यह अभियान काफी तेज हुआ है। यह बात ब्राण्ड प्रोटेक्शन के निदेशक मो0 मुस्तफा हुसैन ने एशिया प्रसिद्ध सोनपुर मेला में एक प्रेसवार्ता के दौरान शनिवार को कहा, उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल यानी दवा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा नकली कारोबार फल फूल रहा है। जिसको रोकना बेहद जरूरी है। नही तो एक स्वस्थ आदमी भी नकली दवा खा कर बीमार हो जा रहा है । जो एक चिन्ता का विषय है। भारत का सबसे बड़ा दवा मंडी पटना के गोविंद मित्रा रोड में ब्राण्ड प्रोटेक्शन की टीम पुलिस के सहयोग से लगातार छापेमारी करती रही है।जिसे नकली दवा बेचने वाले माफिया के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर में एक बड़े कारोबारी के यँहा ब्राण्ड प्रोटेक्शन की टीम ने अहियापुर थाना के सहयोग से रेड किया तो करोड़ों का जिंदल कम्पनी का नकली कॉलर कोटेड रूफिंग सीट जब्त किया गया। और संचालक को गिरफ्तार किया गया। इस छापेमारी के बाद उत्तर बिहार में जिंदल कम्पनी का नकली समान बेचने वालों में हड़कम्प मच गया। वंही सारण के परसा थाना क्षेत्र में एक प्रिंटिंग प्रेस में छापामारी कर भारी मात्रा में ब्राण्डेड कम्पनी का नकली छपा हुआ प्रिंट पेपर बरामद हुआ। परसा पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस को सील कर दिया। बरे दुकानों में भी असली के नाम पर नकली क्रीम,पाउडर, ठंडा तेल, साबुन, फेसबास ,बेचा जा रहा है।हम बताने चाहते है कि जो भी ग्राहक समान दुकान से खरीदें तो अवश्य पक्का बिल लें ,ताकि शिकायत मिलनें पर उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई हो सके। वर्ष 2024 में 50 से अधिक छापेमारी नकली समान बनाने और बेचने वालों के खिलाफ पुलिस के सहयोग से ब्राण्ड प्रोटेक्शन की टीम ने किया है। उन्होंने कहा एशिया प्रसिद्ध सोनपुर मेला में अगले साल ग्राहक जागरूकता अभियान शिविर ब्राण्ड प्रोटेक्शन के तरफ से लगाया जाएगा।

बुढ़मू : यादव समाज की बैठक बुढ़मू प्रखंड के मॉडल विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। बैठक में यादव समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति ध्यान देने, यादव समाज में एकजुटता बनाए रखने, मिलजुलकर रहने, गरीब व असहाय लोगों को मदद करने, सहित यादव समाज के कई विषयों पर चर्चा की गई।

श्रमिक वाणी के माध्यम से साजिद बता रहे हैं कि वे एक कम्पनी में काम करते हैं उनका ई एस आई कार्ड है। वे जब ई एस आई दवा लेने जाते हैं तो कम्पनी पैसे काट लेती है ,और ई एस आई वाले एक दो दिन तक दौड़ाते हैं। कोई दवाई जल्दी नहीं देते साथ ही अल्ट्रासाऊंड भी समय से नहीं करते हैं।

बिहार में हुए विकास को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कर्पूरी रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद यह रथ सोनपुर जेपी सेतु के बजरंग चौक पर रविवार को पहुंचा. इस रथ का नेतृत्व जहानाबाद के पूर्व सांसद एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के द्वारा किया जा रहा है.

समाज को जागरूकता लाने और समाजिक कुरुतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए पत्र पत्रिकाओं,नुककड़ नाटक,गीत संगीत के आलवे फिल्मों द्वारा भी जागरूक किया जा रहा है. जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण हो इसी क्रम में सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के इस्माइलचक गांव मे सामाजिक कुरीतियों पर बनाई गई छोटे पर्दे की फिल्म पर यहां के युवा युवतियों, बृद्ध के अलावा अन्य जिले के कलाकारों ने पहुंचकर समाज में बेटी के प्रति नकारात्मक सोच और दहेज प्रथा जैसे सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करने के लिए क्षेत्र में घूम-घूम कर दृश्य को एकत्रित कर कलाकारों ने छोटी सी फिल्म तैयार कर रही है.

बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने सोनपुर थाने मे रात्रि मे पहुँच कर विधि व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया. मिली जानकारी के अनुसार करीब पौने दो घंटे तक पूरे थाने, यहां की कार्यशैली एवं कमियों का अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में रजिस्टर देखा। कार्य करने के तौर तरीकों की जानकारी ली और थाने में कहां क्या है इसका अवलोकन किया।

विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम् नौलखा मन्दिर में आयोजित 26 वां श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की तैयारी हेतु बैठक रविवार को मन्दिर परिसर में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थान के अध्यक्ष जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य महाराज जी के अध्यक्षता में आयोजित तैयारी बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं की कमेटियों के तैयारी संबंधी विचार विमर्श किया गया ।

बल्ब पैकिंग का बिजनेस करना चाहती हैं