उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से हमारी संवाददाता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से सोनम मौर्या से हुई। सोनम कहती है कि वो समूह से पैसे नहीं ली है। अगर कोई कार्य मिलता है तो वो करना चाहेंगी।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से ग्राम जंगलपुर निवासी सत्यप्रकाश से हुई। सत्यप्रकाश कहते है कि किराना का दूकान खोलना चाहते है। इसके लिए इन्हें तीन लाख की पूंजी लगेगी और दूकान में वो तीन व्यक्ति को रोज़गार भी दे सकते है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से जीतेन्द्र कुमार की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से ग्राम जंगलपुर निवासी श्याम सुन्दर से हुई। श्याम सुन्दर कहते है कि वो नाश्ता का दूकान खोलना चाहते है। इसके लिए वो जगह चयनित कर चुके है। इसके खोलने के लिए 30 - 40 हज़ार रूपए पूंजी की आवश्यकता है। इनके पास 15 हज़ार है और बैंक से अगर पैसा मिलेगा तो वो लेंगे।नाश्ता का दूकान खोलने के लिए उन्हें सामग्री की बेहतर जानकारी के लिए प्रशिक्षण चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के कलनवा से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से ग्राम दमनपुर निवासी नंदिनी से हुई। नंदिनी कहती है कि वो सिलाई का कार्य करना चाहती है।आर्थिक सहायता की ज़रुरत है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के कलनवा ग्राम से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से सबिता से हुई। सबिता कहती है कि वो सिलाई का कार्य करती है। इसके लिए प्रशिक्षण नहीं लेना चाहते है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के कलनवा ग्राम से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से चंदा से हुई। चंदा कहती है कि वो सिलाई का कार्य शुरू करने के लिए सिलाई प्रशिक्षण लेना चाहती है। इसके लिए आर्थिक सहयोग चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के कलनवा ग्राम से हमारी संवाददाता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से लक्ष्मीना देवी से हुई। लक्ष्मीना कहती है कि वो बकरी पालन करना चाहती है। इसके लिए आर्थिक सहयोग चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के कलनवा ग्राम से हमारी संवाददाता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से शीला से हुई। शीला कहती है कि वो बकरी पालन करना चाहती है। इसके लिए आर्थिक सहयोग चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के कलनवा ग्राम से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से प्रियंका से हुई। प्रियंका कहती है कि वो सिलाई करना चाहती है।सिलाई प्रशिक्षण लेना चाहती है। इन्हे आर्थिक सहयोग चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के जंगलपुर गाँव से हमारी संवाददाता की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से शीला से हुई। शीला कहती है कि वो समूह से पैसे लेकर गाय लेंगी