Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के जूनियर गांव से इंदिरा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि सभी दीदी अपने घर पर शौचालय ज़रूर बनाये।खुले में शौच जाने का आदत को न अपनाये,अपने अपने सोच को बदले। घर के कूड़े-कचरे का सही निपटारा करें। इससे बीमारी फ़ैल सकती है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के जूनियर पंचायत से चमेली देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बच्चों को दस्त और उलटी होने पर ओआरएस का घोल बनाकर पिलाये।एक साफ बर्तन में हाथ धोकर एक लीटर पानी में घोल तैयार करें और दिन में बार-बार समय-समय पर पिलायें। इससे बच्चे जल्दी स्वस्थ हो जाते है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के जूनियर गांव से मिना देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बैठक में आज सभी को ओआरएस के बारे में बताया गया कि अपने हाथ हो अच्छी तरह से धो कर एक साफ़ बर्तन में एक लीटर पानी में एक पैकेट ओआरएस का घोल तैयार करें और जब परिवार के किसी व्यक्ति को दस्त व उलटी होता है तो उसे थोड़ा-थोड़ा करके ओआरएस का घोल पिलाते रहें। इससे काफी फ़ायदा होता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालन्दा जिला के हिलसा प्रखंड के जूनियर गांव से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि आज इन्होनें समूह की बैठक में स्वच्छता सम्बंधित व्यवहार परिवर्तन पर चर्चा किया,जिसमे इन्होनें कहा कि सभी अपने पुराने ख्यालात को त्याग करें और नए ख्यालात को अपनाये। खुले में शौच कोई ना जाये। साथ ही कहानी के माध्यम से इन्होनें शौचालय निर्माण के बारे में भी बताये।