Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला नालंदा ,प्रखंड नगर नौसा से इंदु देवी ने जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सागर समूह की बैठक में बच्चों को ऊपरी आहार देने पर चर्चा की गई। बच्चे को जन्म के तुरंत बाद माँ का पीला गाढ़ा दूध पिलाना चाहिए और छह महीने तक बच्चे को माँ का दूध पिलाते रहना चाहिए साथ ही सातवें महीने से बच्चे को घर का पका हुआ एवं मुलायम -गाढ़ा खाना और ऊपरी आहार देना शुरू करना चाहिए।बच्चे को खाने में सात खाद्य समूह में से चार खाद्य समूह रोज़ देना चाहिए। छह माह से आठ माह तक के बच्चे को एक पाव की कटोरी से आधा-आधा कटोरी दिन में दो बार , नौ माह से ग्यारह माह के बच्चे को आधा-आधा कटोरी दिन में तीन बार और ग्यारह से चौबीस माह के बच्चे को एक कटोरी पूरा भर क्र दिन में तीन बार देना चाहिए। बच्चे को खाना खिलने से पहले अच्छे से हाथ और बर्तन धो लेना चाहिए और जब भी खाना बनाये।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के जूनियर पंचायत से मीना देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से समूह की एक दीदी से बातचीत कर रही है कि जिसमे दीदी का कहना है कि बच्चो के लिए पूरक आहार बहुत ज़रूरी है।बच्चो को छः माह तक सिर्फ माँ का ही दूध पिलाना चाहिए। उन्हें रोज़ाना सात खाद्य समूह में से चार खाद्य समूह ज़रूर दें। 9-12 माह के बच्चे को 1 पाव की कटोरी से दिन में तीन बार आधी-आधी कटोरी खिलाना चाहिए और 12-24 माह के बच्चे को 1 पाव की कटोरी में भर-भर के दिन में 3 बार खाना खिलाना चाहिए।और बच्चो को खाना एकदम मसला हुआ खिलाना चाहिए,ताकि उनके गले में खाना फंसे नहीं।