बिहार राज्य के नालन्दा जिला ,जूनियर गावँ से मिना देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि परिवार नियोजन पर कार्यक्रम सुना,जिससे इन्हे जानकारी मिली कि बड़ा परिवार दुःखी परिवार होता है और छोटा परिवार सुखी परिवार होता है। इसलिए लड़कियों को पहला बच्चा कम से कम 21 वर्ष के उम्र में करना चाहिए और इसके तीन साल के अंतराल में दूसरा बच्चा करना चाहिए। दो बच्चे ही रखने चाहिए,हम दो और हमारे दो। अगर स्त्री कमजोर है तो पति को नसबंदी कर लेना चाहिए और नहीं तो गर्भनिरोधक गोलियां,सुई आदि का इस्तेमाल भी कर सकती है। बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए,छोटा परिवार होना अति आवश्यक है।
बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड हिलसा गावँ जूनियर से इंदिरा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से साफ सफाई रखने की जानकारी दे रहीं हैं कि बरसात के दिनों में कूड़े कचड़े को अपने घर के सामने या आस पास ना फेकें। शौच के बाद साबुन से ही हाथ धोना चाहिए और बच्चे को खाना खिलाने,खाना बनाने से पहले हाथ जरूर धोना चाहिए। क्योकि हाथों में छुपे कीटाणु साबुन से धोने पर साफ हो जाते हैं
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से मीणा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि जन्म के बाद 6 माह तक सिर्फ माँ का दूध देना चाहिए।6 महीना के बाद बच्चा को माँ का दूध के साथ साथ पूरक आहार भी देना शुरू करना चाहिए। 7 खाद्य समूह में से कम से कम 4 खाद्य समूह हर रोज बच्चे को अवश्य देना चाहिए। अगर बच्चा को सही आहार न मिले तो बच्चे का शारीरिक एवं मानशिक विकास नहीं हो पायेगा।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड से मिना देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि छोटा परिवार सुखी परिवार होता है,आज के समय में बेटा के चलते तीन-चार बेटियों हो जाती है। इससे माँ और बच्चा दोनों की सेहत बिगड़ सकती है। अभी लड़का और लड़की हर जगह बराबर है। इसलिए सभी गर्भनिरोधक गोलिया खाएं और दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतराल ज़रूर रखें।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से इंद्रा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि किसी को भी खुले में शौच कभी नहीं जाना चाहिए ,यदि खुले में शौच जाने का आदत है,तो उसे बदलने की जरुरत है।खेतों या सड़क किनारे शौच जाने से विभिन्न माध्यमों से गन्दगी घरों तक आती है और इससे डायरिया जैसे गंभीर बीमारी होती है।डायरिया से न सिर्फ लोगों के पैसे खर्च होती है बल्कि यह बीमारी कई बार जानलेवा भी साबित होती है।अत: इससे बचने के लिए जरुरी की खुले में शौच नहीं करना चाहिए।