बिहार राज्य के नालन्दा जिला के जूनियर गावँ से मिना देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि परिवार नियोजन बहुत ही जरुरी है क्योंकि परिवार नियोजन के माध्यम से बच्चों की जनसँख्या में कमी हो सकती है। कम बच्चे होने से जीवन में ख़ुशी होगी साथ ही बच्चों की परवरिश करने में आसानी होगी बड़ा परिवार दुःखी परिवार होता है और छोटा परिवार सुखी परिवार होता है। इसलिए लड़कियों को पहला बच्चा कम से कम 21 वर्ष के उम्र में करना चाहिए और इसके तीन साल के अंतराल में दूसरा बच्चा करना चाहिए। दो बच्चे ही रखने चाहिए,हम दो और हमारे दो। अगर स्त्री कमजोर है तो पति को नसबंदी कर लेना चाहिए और नहीं तो गर्भनिरोधक गोलियां,सुई आदि का इस्तेमाल भी कर सकती है। जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से पुरे समाज को इस तरह की जानकारी मिल रही है। बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए,छोटा परिवार होना अति आवश्यक है।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला के जूनियर गांव से मिना देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि आज की बैठक में महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में बताया गया। कहा गया कि छोटा परिवार सुखी परिवार होता है। किसी को भी कम उम्र में शादी नहीं करना चाहिए और शादी के तुरंत बाद बच्चा नहीं करना चाहिए और हर बच्चे में तीन साल का अंतर रखना चाहिए।क्योंकि इससे माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ रहते है और इसके लिए महिलाएं और पुरुष दोनों को गर्भनिरोधक के साधनों को इस्तेमाल कर करना चाहिए।
बिहार राज्य के नालंदा जिला जूनियर पंचायत से मंजू देवी जीविका मोबाइल वाणी के माधयम से एक गीत प्रस्तुत कर रहीं हैं।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला जूनियर गावँ से मिना देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देती हैं कि बच्चे के सम्पूर्ण विकास के लिए माँ का पहला दूध जरुरी होता है।बच्चे के जन्म के सात मिनट के बाद से स्तानपान शुरू कर देना चाहिए।माँ का पहला गाढ़ा पीला दूध बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है।नवजात शिशु को 6 महीने तक केवल माँ का दूध देना चाहिए।हर दो घंटे पर छोटे बच्चे को स्तनपान करवाना चाहिए।6 महीने के बाद से बच्चे को ऊपरी आहार के साथ-साथ स्तनपान भी कराते रहना चाहिए।गर्भवती महिला को यह जानकरी खुद भी रखनी चाहिए और अपने परिवार और समुदाय को भी इसकी जानकारी दें
बिहार राज्य के नालंदा जिला के जूनियर गावँ से उषा दीदी जीविका मोबाइल वाणी माध्यम से प्रगति समूह की बैठक में उपस्थित हैं जहाँ उन्होंने सभी दीदियों को परिवार नियोजन के बारे में बताया कि सभी नवदम्पत्तिओं को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देती है। जैसे बच्चों के बीच अंतराल रखना चाहिए,इसके लिए परिवार नियोजन के साधन अपनाने चाहिए। जो दो तरह के होते है अस्थायी और स्थायी। अस्थायी में होते है निरोध,माला-एन ,ऐसी पिल्स,अन्तरा सुई,गर्भनिरोधक गोलियां और स्थायी में होता है ऑपरेशन। ज़्यादातर लोग निरोध और गोलियां ही अपनाते है। आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र में ये सभी चीज़ें उपलब्ध है।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला जूनियर गावँ से रेखा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देती हैं कि बच्चे के सम्पूर्ण विकास के लिए माँ का पहला दूध जरुरी होता है।बच्चे के जन्म के सात मिनट के बाद से स्तानपान शुरू कर देना चाहिए।माँ का पहला गाढ़ा पीला दूध बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है।नवजात शिशु को 6 महीने तक केवल माँ का दूध देना चाहिए।हर दो घंटे पर छोटे बच्चे को स्तनपान करवाना चाहिए।6 महीने के बाद से बच्चे को ऊपरी आहार के साथ-साथ स्तनपान भी कराते रहना चाहिए।गर्भवती महिला को यह जानकरी खुद भी रखनी चाहिए और अपने परिवार और समुदाय को भी इसकी जानकारी दें