नालंदा जिले के हिल्सा प्रखंड के अंतर्गत जूनियार पंचायत से राधिका देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से, दहेज़ प्रथा पर आधारित एक लोक गीत प्रस्तुत किया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
प्रखंड हिलसा, जिला नालंदा से मीणा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से स्तनपान के सम्बन्ध में कहती हैं कि नवजात शिशुओं को माँ का गाढ़ा पीला दूध जरूर पिलाना चाहिए। अगर नवजात बच्चे को माँ का गाढ़ा पीला दूध नहीं पिलाया जाये तो बच्चे कई तरह के बीमारी से ग्रसित हो सकते है। माँ का गाढ़ा पीला दूध में रोगरोधी क्षमता होती है। साथ ही जन्म के बाद बच्चे को माँ के छाती में लेटा देना चाहिए। इससे बच्चे को माँ का शरीर से गर्मीं मिलता है जो बच्चे के लिए लाभदायक होता है।
Transcript Unavailable.
नालंदा जिला के जूनियार प्रखंड से शबनम कुमारी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इन्होने समूह की बैठक में स्वास्थ्य रहने के लिए, स्वस्थ भोजन लेने की सलाह देती हूँ,साथ ही साफ-सफाई का भी ध्यान रखने के लिए बताती है। बच्चे को माँ का दूध ही दें,क्योंकि माँ का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार होता है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सभी अपने घरों में शौचालय बनवा लें और खुले में शौच जाने से परहेज़ करें। परिवार के बहु बेटियों को खुले में शौच जाने से रोकना चाहिए ,जिससे गावँ एवं आस पास के वातावरण स्वस्थ रह सके
बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये अपने समूह की दीदियों को स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी देती है, खास करके गर्भवती महिलाओ को उनके बच्चो के पोषण के बारे में बताती है कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को माँ का दूध अवश्य पिलाये,जिससे बच्चे का मानसिक स्थिति तेज़ हो और बच्चा स्वास्थ्य रहे। 6 महीने के बाद बच्चे को माँ के दूध के साथ-साथ ऊपरी आहार भी अवश्य दें,जैसे मुलायम खाना अंडा दाल,मसला हुआ चावल आदि।