Transcript Unavailable.
इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बतातीं हैं कि वे सरस्वती जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं साथ ही सीएम के पद में 13 समूह में कार्यरत हैं।समूह में उन्होंने सभी दीदियों को शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहित किया,इसलिए सभी दीदी शौचालय बना रहीं हैं।साथ ही साथ वे बतातीं हैं कि वे इंटरनेट का भी काम करतीं हैं और सभी दीदियों को भी इंटरनेट के लाभ और महत्व की जानकारी देतीं हैं
बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये समूह में सी.एम के पद कार्यरत है और इन्होने अपने समूह की दीदियों को स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दिया है कि जितने भी गर्भवती महिला है,वे अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखे। जो शाकाहारी है वे कम से कम दूध का बना हुआ चीज़े दिन में दो बार खाये, हरे पत्तेदार सब्ज़ी खाये और जो मांसाहारी है,वे मांस-मछली अंडा आदि खाये। नवजात बच्चे को माँ का दूध जरूर पिलाये,इससे बच्चे स्वास्थ्य रहेंगे। साथ ही सभी दीदियों को शौचालय बनवाने के भी प्रेरित किये है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंद्रा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि ये अधिम जीविका ग्राम संगठन में सीएम के पद पर 13 समूह कार्यरत हैं। दर्पण जीविका महिला संकुल संध की सीएम हैं। ये सभी दीदी से अनुरोध करती हैं कि डायरिया जैसी बीमारी से बचने के लिए अपने घरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही अपने बच्चे को भी साफ रखें। यदि घर में किसी को भी डायरिया हो जाती है तो उन्हें ORG का घोल देना चाहिए,खान-पान पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए, गर्भवती महिला का प्रसव सरकारी अस्पताल में ही करवाना चाहिए,बच्चे को माँ का पीला गाढ़ा दूध ही पिलाना चाहिए जिससे बच्चे का विकास अच्छे से हो सके। घर में सभी को छः महीने पर कीड़े का दवा जरूर खाना चाहिए।जिससे डायरिया होने का खतरा कम रहे
बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि अभी ये 13 समूह के साथ कार्यरत है।आज की बैठक में इन्होने सभी दीदियों को शौचालय के बारे में,जीवन बिमा के बारे में तथा स्वास्थ्य सम्बंधित सभी जानकारी दी। जिन घरों में गर्भवती महिलाये है,उन्हें गर्भावस्था के दौरान देखभाल के बारे में भी बताया। साथ ही उन्हें बचत और खान-पान पर ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित भी की,ताकि बच्चा स्वस्थ पैदा हो सके। प्रसव के बाद ये ध्यान देना जरुरी है कि माँ का पहला गाढ़ा दूध बच्चा को जरूर पिलाया जाये , जिससे बच्चे का विकास हो सके और उसका मानसिक स्थिति भी सही हो सके।