बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड जूनियार गावँ से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है और ये सी.एम के पद पर 13 समूह में कार्यरत है।उन्होंने बताया कि 0-6 महीने के बच्चे को स्तनपान कराने से बच्चा मानसिक स्तिथि से तेज़ होता है साथ ही उसका विकास भी तेज़ होता है,जल्दी बीमार नहीं होते और यदि बीमार होते भी हैं तो अनेक प्रकार की बिमारियों से लड़ने की उनको क्षमता होती है,जिससे वे जल्दी ठीक हो जाते हैं।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियर पंचायत से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये सी.एम के पद पर कार्यरत है। इनका कहना है कि महिलाये अपने 0 से 5 महीने के बच्चे को स्तनपान ही करवाए। 8 महीने के ऊपर बच्चे को स्तनपान के साथ-साथ ऊपरी आहार भी दें,क्योंकि 6 माह तक माँ के दूध में 100 प्रतिशत पौष्टिक आहार होता है और 6 महीने के बाद वही पौष्टिक आहार 50 प्रतिशत हो जाता है, इसलिए बच्चे को 8 माह से 11 माह तक मसला हुआ दाल,चावल,सब्ज़ी एक पाव के कटोरी में आधा-आधा कटोरी कम से कम दिन में दो बार अवश्य खिलाये और 24 माह के बच्चे को तीन बार दें। इसके अलावे अगर बच्चे नहीं खा रहे है,तो उसे डॉक्टर से ज़रूर दिखवाए।
बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड के कैला गांव से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि आज वे पूजा जीविका स्वयं सहायता समूह में बैठक करवा रहीं हैं। जहाँ बैठक में स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी कि छोटे बच्चे को यदि दस्त हो तो ओआरएस पाउडर को एक लीटर पानी में घोल तैयार करना चाहिए और उस घोल को एक घंटे के अंदर बच्चे को पिलाना चाहिए ,यदि घोल बच जाये तो उसे महिला को ही पी जाना चाहिए या फिर फेक देना चाहिए क्योकि एक घंटे के अंतराल के बाद ये घोल काम नहीं करता है। गर्भवती महिला का प्रसव यदि घर में ही हो गए जाये तो पहले से ह साफ़ सफ़ाई ,एवं जरूरत के चीज़ों का इंतजाम कर के रखना चाहिए। साथ ही किसी जानकारी या अनुभवी आशा दीदी ,एनएम नर्स से ही सलाह लेनी चाहिए। बच्चे को जन्म देने के एक घंटे बाद ही बच्चे को माँ का दूध पिलाना चाहिए
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियर पंचायत से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये सी.एम के पद पर 13 समूह में कार्यरत है। इनका कहना है कि बच्चे को सिर्फ स्तनपान करवाने से काफी फ़ायदा होता है। इससे बच्चे का मानसिक स्थिति तेज़ होता है और साथ ही वे शारीरिक रूप से जल्दी विकास करते है और वे स्वस्थ भी रहते है। बीमारी उनसे कोसो दूर होती है, क्योंकि स्तनपान करवाने से उनमे रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक हो जाती है।
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंद्रा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे तैरह समूह देखती है और समूह की सी.एम दीदी है। इन दीदी का कहना है कि पहले महिला स्वास्थ्य के बारे में इन्हे ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन जब से जीविका मोबाइल वाणी सुन रहे है तब से लेकर आज-तक बहुत कुछ सीखने और जानने को मिला है साथ ही इसका फायदा भी मिल रहा है। मोबाइल वाणी पर जो कार्यक्रम चलाये जा रहे है उन कार्यक्रमों को सुनकर सभी बातों का प्रयोग कर रहे है। और घर में जो भी छोटे बच्चे हो या धात्री महिला हो या गर्भवती महिला इन सभी माहिलाओ पर ध्यान देते है। समूह की बैठक में जाकर गर्भवती या धात्री महिलाओ को स्वास्थ्य के प्रति समझाते है। और मोबाइल वाणी पर बताये गए कार्यक्रमो को सुनकर उसका उपयोग करने के बारे में भी बताते है। साथ ही गर्भवती या धात्री महिलाये अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दे ताकि महिला और पेट में पल रहा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हो।
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये सी.एम के पद पर 13 समूह के साथ कार्य कर रही है। समूह की एक दीदी अपनी बेटी की शादी कम उम्र में तय की है,तो आज की बैठक में इंदिरा जी ने उस दीदी को समझाई कि बाल विवाह नहीं करनी चाहिए,ये एक पाप है। अभी वो दीदी मान गयी है और बताई कि कम उम्र में अपनी बेटी की शादी नहीं करेगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.