बिहार के नालंदा जिला हिलसा प्रखंड ,जूनियर से मीणा देवी जी ने जीविका मोबाइल वाणी पर बच्चों के सम्पूरक आहार के विषय में बताया कि बच्चे को छः महीने तक सिर्फ माँ का ही दूध पिलाना चाहिए और आठ माह के बच्चे को माँ के दूध के साथ साथ ऊपरी आहार भी देना चाहिए।मीणा देवी जी ने ऊपरी आहार की जानकारियाँ संछिप्त रूप से दीदियों को बताई।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियर पंचायत से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है महिलाओ को काम के साथ-साथ खान-पान के लिए वक्त ज़रूर निकालना चाहिए। इससे उन्हें आगे बहुत फ़ायदा होगा,उनका बच्चा का स्वस्थ ठीक रहेगा और मानसिक स्थिति भी ठीक रहेगी।खाने में हरे पत्तेदार सब्ज़ी खाना चाहिए।जैसे कद्दू का पत्ता,कोहड़ा का पत्ता ,लाल साग आदि।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियर पंचायत से इंदिरा जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि अगर किसी को कपकपी ठण्ड के साथ बुखार आये,तो उसे मलेरिया माना जाता है। मलेरिया मादा एनोफिलिस मच्छरों के काटने से फैलता है। इसके लिए हमें डॉक्टर के पास जाकर तुरंत इलाज करवाना जरुरी है। मलेरिया से बचने के लिए हमें मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए और साथ ही मॉर्टिन,गुड नाईट,ऑल आउट आदि का भी इस्तेमाल करना चाहिए। गंदगी से मच्छर पनपता है,जिसके कारण लोग मलेरिया से ग्रसित हो जाते है। इसलिए हमे अपने घर व घर के आस-पास सफाई-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियर पंचायत से इंद्रा देवी जी कहती है कि ये सी.एम के पद पर कार्यरत है और सभी को कहना चाहती है कि किसी भी प्रकार के रोजगार करके जो अपना जीविका उपार्जन कर रहे है,उन लोगो का अधिकांश पैसा बीमारी में चला जा रहा है,क्योंकि वे स्वास्थ्य पर सही से ध्यान नहीं देते है और इसे दूर करने के लिए साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने की ज़रूरत है और खुले में शौच नहीं करना चाहिए। अगर सभी अपने घरो में शौचालय बनवा लें,तो गन्दगी नहीं फैलेगी और लोग स्वस्थ रहेंगे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा देवी जी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है और ये सी.एम के पद पर 13 समूह में कार्यरत है।उन्होंने बताया कि 0-2 वर्ष के बच्चों को माँ के दूध के साथ पूरक आहार देना चाहिए।8-9 माह के बच्चों को एक पाव की कटोरी से दो बार आधा-आधा कटोरी और 11 माह के बच्चे को एक पाव की कटोरी से तीन बार आधा-आधा कटोरी और 12 माह से 24 माह के बच्चे को एक पाव की कटोरी से तीन बार पूरा कटोरी आहार खिलाना चाहिए।पूरक आहार से बहुत सरे फैयदे है जिससे बच्चा स्वास्थ्य रहे और माँ का दूध भी जरूर देना चाहिए।