Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी को काफी जानकारियां मिल रही है,जो की बहुत ही ख़ुशी की बात है।समूह के सदस्यों को गर्भवती महिलाओं के खान-पान और धात्री माताओं के देख-रेख के बारे में जानकारी दी जा रही है और जिसके कारण महिलाओं का मोबाइल वाणी के साथ काफी लगाव भी हो गया है। इससे सभी महिलाये प्रोत्साहित भी हो रही है। उन्हें सिर्फ स्वास्थ्य पर ही नहीं बल्कि तरह-तरह के विषयों के बारे में भी जानकारी मिल रही है।
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि सरकार की ओर से लड़का और लड़की में फर्क न करने का लगातार प्रयास अभी भी जारी है। हमारे देश में कम से कम 75 प्रतिशत लोग ऐसे है,जो लड़कियों को हीन दृष्टि से देखते है।शायद वे यह नहीं जानते कि नारी को ही शक्ति कहा गया है। वही लड़की किसी की माँ है,बहु है,बहन है और बेटी भी है।घर में लड़कियां अपने माता-पिता का सेवा करती है,सिलाई-कढ़ाई कर घर के लिए दो पैसे उपार्जन करती है,बल्कि घर के हर कामो में हाथ बटाती है।आज समाज में लड़का और लड़कियों को बराबरी का दर्जा दिया गया है,जो बहुत ही ख़ुशी की बात है।
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से धात्री माताओ को जानकारी दे रही है कि जिनके भी 0 से 6 माह तक के बच्चे है,वे सिर्फ और सिर्फ अपना ही स्तनपान कराये,इसके अलावे और कुछ भी न दें।इससे बच्चा का मानसिक स्थिति तेज़ होगा और वे स्वस्थ भी रहेंगे।इससे उनका विकास भी तेज़ी से शुरू होगी । सात माह से नौ माह तक के बच्चे को माँ के दूध के साथ-साथ ऊपरी आहार ज़रूर दें।बच्चे को आहार में मसला हुआ मुलायम खिचड़ी दें,जिसमे दाल,चावल,हरी सब्ज़ियां,एक चम्मच दही डालकर उसे पकाकर एक पाव के कटोरी में आधा-आधा कटोरी दिन में दो बार खिलाये,9 से 11 माह तक के बच्चे को पाव के कटोरी में दिन में दो बार खिलाये और 12 माह से 24 माह तक के बच्चे को पाव के कटोरी में भर-भर कर दिन में तीन बार खिलाये। इससे बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ रहेगा।
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से दहेज़ रथा के बारे में जानकारी दे रही है कि दहेज़ लेन -देन करना क़ानूनी अपराध है।इसके कारण लड़कियों के साथ ससुराल में प्रताड़ित किया जाता है।परिवार वाले अपने बेटे-बेटी को ख़ुशी से कुछ भी दे सकते है। दहेज़ प्रथा बंद हो जाने पर दोनों परिवार वाले ख़ुशी से अपना जीवन व्यतीत कर सकते है।
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि आज की बैठक में इन्होने गर्भवती महिला एवं धात्री माता को खान-पान के विषय में प्रोत्साहित की।धात्री माताएं अपने बच्चे को सिर्फ स्तनपान ही करवाए,इसके अलावा कुछ भी न दें और गर्भवती महिला को बताई कि इस दौरान खान-पान पर विशेष ध्यान दें,इससे अपनी सेहत भी सही रहेगी और बच्चा भी तंदुरुस्त पैदा होगा।इसके अलावे हमारे आस-पास ऐसे कई चीज़ें है,जिसके बारे में हमें पता नहीं है और जो आसानी से प्राप्त हो सकता है। जैसे :-भुआ का साग,नोनी साग आदि। इसके सेवन से बच्चे और माँ दोनों स्वस्थ रहेंगे।
बिहार राज्य के जिला नालंदा के हिलसा प्रखंड के जूनियार गांव से इंदिरा जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे 13 समूहों में सीएम के पद पर कार्यरत हैं और साथ ही सुबह-शाम वे अपने गावँ जूनियार में निगरानी रखतीं कि कोई भी ग्रामवासी खुले में शौच ना जाये और उन्हें प्रोत्साहित करतीं हैं कि वे खुले में शौच ना जाये क्योंकि खुले में शौच जाने से अन्य प्रकार की बीमारियां होतीं हैं।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.