Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से क्रांति कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा एक बहुत ही मनमोहक गीत साझा कर रही हैं।इस गीत के माध्यम से वो सभी लोगों को शौचालय निर्माण करवाने की प्रेरणा दे रही हैं।शौचालय बना लो दीदी लोग गंदगी हटा लो।आ गया बिहार सरकार का राज दीदी शौचालय बना लो।

बिहार राज्य के नालंदा जिला से मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत साझा कर रही हैं इस गाने में श्रीविधि खेती और समूह के बारे में बताया है कि किस तरह से समूह में सीएम दीदी के प्रयासों से लोगों को नई-नई जानकारियाँ मिलती है।सीएम दीदी ने समूह में श्रीविधि खेती के बारे में बताया इससे लोगों को खेती में अधिक लाभ हुआ है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला चंडी प्रखंड से पम्मीरानी जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा सभी को जानकारी देती हैं की लड़कियों की शादी कभी भी 18 वर्ष के पहले नहीं करनी चाहिए।जल्दी शादी करने से बच्चा भी जल्दी आ जाता है।जब लड़की खुद कुछ नहीं जानती होगी वो अपने बच्चे का लालन-पोषण कैसे कर पाएगी।इसके लिए जरुरी है सही उम्र में उनकी शादी करना।शादी के पहले अपनी बेटियों को पढ़ने का अवसर दे जिससे की उनमें ज्ञान की वृद्धि हो और वो अपने आगे के जीवन के लिए खुद को तैयार कर सकें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला से अश्विनी कुमार जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पूजा जीविका सहायता समूह की बैठक में उपस्थित हैं। जहाँ प्रार्थना ,परिचय ,उपस्थिति,बैठक की समीक्षा ऋण वापसी पर चर्चा की गई। इन्होने सभी दीदियों को अपने घर पर शौचालय का निर्माण करने और उसका इस्तेमाल करने की हिदायत दी । खुले में शौच नहीं करना चाहिए,खुले में शौच करने से गंदगी फैलती है।बच्चे के सम्पूर्ण विकास के लिए माँ का पहला दूध जरुरी होता है।बच्चे के जन्म के सात मिनट के बाद से स्तानपान शुरू कर देना चाहिए।

Transcript Unavailable.