बिहार राज्य नालंदा जिला प्रखंड चंडी से कल्पना कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम बच्चों के पूरक आहार की जानकारी दे रही हैं।उन्होंने बताया की जन्म से छह माह तक बच्चे को केवल माँ का दूध ही पिलाना चाहिए।जब बच्चा सात महीने का हो जाए तो उसे हर रोज ऊपरी आहार अवश्य देना चाहिए।जैसे चावल-दाल सब्जी मिस कर खिलाना चाहिए।बच्चों को खाना माप के अनुसार खिलाना चाहिए।6-8 माह के बच्चे को एक पाव की कटोरी से आधी कटोरी दिन में दो बार खाना खिलाना चाहिए।9-11 माह के बच्चे को 1 पाव की कटोरी से दिन में तीन बार आधी कटोरी के माप से खाना देना चाहिए।12-24 माह के बच्चे को 1 पाव की कटोरी से दिन में 3 बार खाना खिलाना चाहिए।बच्चा अगर खाना ना खाये तो उसे प्यार से बार-बार खाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।माँ के दूध से सिर्फ 6 महीने तक ही बच्चों को पूरा पोषण मिल पाता है।उसके बाद माँ के दूध के साथ-साथ बच्चे के लिए पूरक आहार बेहद जरुरी होता है।बच्चों को सात समूह में से चार समूह का खाना हर रोज जरूर खिलाना चाहिए। चावल-दाल ,हरी पत्तेदार सब्जियाँ ,मौसमी फल ,दूध से बनी चीज़ ,माँस-मछली ,अंडा बच्चे के खाने में कम से कम चार प्रतिदिन खिलाना चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला से विनीता कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत साझा कर रही हैं।इस गाने में उन्होंने अपने पति से शौचालय निर्माण की बात कही है।गाने में वो कहती हैं कि अब हम खेत-खलिहान में नहीं जायेंगे घर में शौचालय बनवा दीजिए।3 फीट गड्ढा 3 फीट चौड़ा घर में बना दीजिए शौचालय

बिहार राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा प्रखंड ,पोस्ट माधवपुर ,थाना चंडी ,गावँ अनंतपुर से तोपचा कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे सीएम के पद पर काम करतीं हैं और समूह की बैठक में दीदियों को गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के खान-पान के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहती हैं कि दस खाद्य समूहों में से कम से कम पाँच समूहों को अपने रोज के खाने में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके साथ ही अपने आस-पास एवं समुदाय में रहने वाले लोगों को यह जानकारी देने चाहिए।उन्हें प्रेरित करना चाहिए की वो अपने प्रतिदिन के भोजन में 5 खाद्य समूहों को शामिल करें।अपने घर के आस-पास मौसमी फल और सब्जियाँ लगाना चाहिए और उसका प्रयोग भी करना चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला नालंदा ,ग्राम अनंतपुर ,चंडी प्रखंड से पुष्पा कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे सीएम पर काम करती है और समूह में सभी दीदियों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दे रही है कि पहला बच्चा 21 साल के उम्र में होना चाहिए और दूसरा बच्चा उसके तीन साल बाद होना चाहिए। साथ ही बच्चे के अंतराल में गर्भनिरोधक गोली ,कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए।

Transcript Unavailable.