राहुल नगर से रत्नेश जी जिनके साथ हैं विमला शर्मा,प्रति,और ज्योति जी हैं जो मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि इन्होने प्रशिक्षण लिया और प्रशिक्षण लेकर लौटने के बाद इन्होने देखा की उनके बस्ती में काफी गन्दगी थी। जिसके कारण पानी रुकता है और मलेरिया का कीटाणु पनपता है। जिसके बाद उन्होने अपने बस्ती की साफ़ सफाई की।