गौतम नगर से संगीता सूर्यवंशी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की गीता बहन ने इनको नीम ,कपूर और नारियल तेल के मिश्रण से तैयार किया हुआ लिक्विड बनाना सिखाया गया जिसका उपयोग ये ऑल ऑउट मशीन में डालकर मच्छर भगाने के लिए करेंगी और सीखने के बाद अब अपने आस-पास की दूसरी महिलाओं को भी बनाना सिखाएंगी।
सिमा डोंगरे जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि mht द्वारा मच्छरों से बचने के उपाय के बारे में बताया गया की नीम का तेल,कपूर को नारियल के तेल में मिला कर उसे ऑलआउट में भर कर इस्तेमाल करना चाहिए
शांति नगर से शबनम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनके बस्ती में कूड़ेदान नही रखा गया है, जिससे कूड़े को खुले जगह में फैंका जाता है, और उस कचरे को जानवर फैलाता है जिससे मलेरिया होने का खतरा है।
भदभदा बस्ती से सादाब खान जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके यहाँ बस्ती में लोगो को बुखार बहुत ज्यादा हो रहा है। मच्छर की पैदावार ज्यादा हो गई है। उनके यह कुछ स्वास्थ्य विभाग के लोग आये थे और ब्लड सैम्पल ले गये। जिन्होंने बताया कि अगर कोई समस्या होती है तो दुबारा आयंगे और दवा भी देंगे