सपना जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इनके यहाँ पानी की बहुत अधिक परेशानी थी क्योंकि पानी लाल और गंदा पानी आता था जो बिलकुल पीने योग्य नहीं था।फिर इन्हे MHT मीटिंग में पता चला की पार्षद के पास शिकायत करने से समस्या का हल हो जाता है। और इन्होने सभी महिलाओं को इकट्ठा किया और एक आवेदन लिखकर पार्षद के पास पाँच-छः बार गयीं।और तब पार्षद ने इनलोगो किस समस्या सुनी और इनकी बस्ती में आये और पानी की समस्या का समाधान किया। और अब बस्ती वालों को अच्छा पानी मिलने लगा है।

रत्नेश जी मोबाईल वाणी के माध्यम से एक हमारी श्रोताओं से बात-चीत कर रही है। और बाचीत के दौरान हमारी श्रोताओं ने बताया कि मोबाईल वाणी में चलने कार्यक्रम से बहुत सारी जानकारियाँ मिली।और कार्यक्रम सुनने के बाद इनलोगो को समझ में आया की किसी भी बीमारी से बचने के लिए हमें अच्छे से अपना ध्यान रखना है।और बीमारी से बचने के लिए साफ़ पानी पीना चाहिए। पानी भी साफ़ रखना चाहिए क्योंकि जमे हुए पानी में मच्छर हो जाते है और उससे डेंगू होता है। हर दो दिन दिन में पानी की सफाई करनी चाहिए।मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी भी लगानी चाहिए।साथ ही पानी को ढँक कर रखना चाहिए। और पानी को उबाल कर पीना चाहिए।इससे बीमारी नहीं होगी।