बिहार राज्य के जिला मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से संवाददाता अविनाश कुमार बता रहें हैं की टेटिया बंपर प्रखंड क्षेत्र के बनगामा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय लोहारा में मंगलवार को मध्यान भोजन खाने से 17 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी वहीं परिजन के द्वारा जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंपर में कराया गया था। इस खबर को संवाददाता ने 19.9.2023 को मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड करवाया था। खबर का असर यह हुआ की इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने एक जांच टीम का गठन किया। अधिकारियों ने विद्यालय पहुंचकर पीड़ित बच्चों एवं ग्रामीणों से बात कर एक-एक बिंदुओं पर गहनता से जांच किया और प्रधानाध्यापक को फटकार लगाया। वही जांच टीम के द्वारा सैंपल ले जाया गया और अधिकारी का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया और जांच के बाद डीएम को रिपोर्ट सौपा जायेगा

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर प्रखंड से हमारे एक संवाददाता अंकित राज ने दिनांक 02 सितम्बर 2023 को  मुंगेर मोबाइल पर एक खबर प्रसारित कर बताया था कि हवेली खड़गपुर, हरी सिंह महाविद्यालय के सब्सिडियरी की परीक्षा र.एस कॉलेज, तारापुर से बदल कर जम्मू स्थित सुदामपुर के श्रीमती गंगा देवी मेमोरियल कॉलेज कर दिया गया था। जहा पर छात्रों के आक्रोश के देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा विरोध किया गया था, अखिल भारतीय परिषद के सदस्यों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था जिसकी खबर मुंगेर मोबाइल वाणी पर प्रसारित की गई थी साथ ही इस खबर को परीक्षा नियंत्रण अधिकारी के साथ साझा भी किया गया। जिसका असर यह हुआ की परीक्षा नियंत्रण ने देर रात्री बताया कि हवेली खड़गपुर के हरी सिंह महाविद्यालय के सब्सिडियरी की परिवर्तित परीक्षा केंद्र को रद्द करते हुए नए परीक्षा केंद्र की घोषणा की गई। उक्त नया परीक्षा केंद्र जो की हरी सिंह महाविद्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से संवाददाता नरेश आनंद मोबाइल वाणी के माध्यम से रंजीत कुमार से साक्षात्कार किया। जिसमे रंजीत कुमार ने खबर के असर को बताते हुए यह कहा की 17/05/2023 मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि बरियारपुर प्रखंड के परिया ग्राम के वार्ड संख्या 1 में कंडेंसर खराब होने के कारण पानी की समस्या काफी है। जिसके चलते ग्रामीणों को दस दिनों से पानी न मिलने से लोग नदी का पानी पीने को विवश थे। इस खबर के चलने के बाद असर यह देखा गया कि अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए अपने कर्मचारियों को परिया पंचायत के वार्ड संख्या एक में कंडेंसर को ठीक करने के लिए भेजा और उस समस्या को ठीक कर दिया गया।

झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के हवेली प्रखंड से लक्ष्मण कुमार सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के 9 नंबर वार्ड में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण कई घरों का बिजली गायब हो गया था। लोगों ने बिजली विभाग को शिकायत भी किया लेकिन इसपर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस खबर को मोबाइल वाणी पर दिनांक 11/06/2022 को चलाया गया और सम्बंधित पदाधिकारी के व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड किया गया। जिसका असर यह हुआ कि 30 घंटा के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। लोगों को गर्मी से मिली राहत।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के हवेली खड़गपुर से लक्षमण सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर को बता रहे है कि हवेली खड़गपुर के बहेरा पंचायत के 9 नंबर वार्ड एवं 10 नंबर वार्ड में पिछले कई महीनों से नल जल योजना का कार्य बंद पड़ा हुआ था। विगत कई दिन इस न्यूज़ को मुंगेर मोबाइल वाणी पर चलाया गया एवं व्हाट्सअप पर एक भी किया गया। मोबाइल वाणी संवाददाता नल जल योजना के ठेकेदार कुंज बिहारी सिंह से बात कि उन्होंने बताया कि कार्य बहुत तेजी से शुरू हो चुका है।एक सप्ताह के अंदर लोगों को शुद्ध पानी पीने के लिए मिलने लगेगा।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से विपिन कुमार की मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उन्होंने चण्डिकास्थान निवासी जवाहर महतो से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि मजदुर है मजदूरी कर के जीवन व्यापन करते हैं ,जबकि उनकी उम्र वर्ष हो चुकी है। उन्होंने बतया की मोबाइल वाणी से प्राप्त जानकारी सुनकर उन्होंने ई श्रम कार्ड बनवा लिया है

बिहार राज्य के बरियारपुर के ब्रम्ह स्थान जिला मुंगेर से सानी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि वह कोरोना के टीकाकरण लगवाने के लिए टिका केंद्र जाती थी। भीड़ भाड़ होने कारण उन्हें टिका नहीं लगाया जाता था। लेकिन मोबाइल वाणी के संवाददाता अंकित चौधरी के माध्यम से उन्होंने कोरोना का पहला टीकाकरण लगवाया। जिससे वह मोबाइल वाणी को और संवाददाता अंकित चौधरी को धन्यवाद देती है

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के प्रखंड बरियारपुर के काली स्थान से नविन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि वह बहुत दिनों से कोविड का टीका लेने के इच्छुक थे पर नहीं ले पाए। इन्हे जानकारी नहीं थी कोविड वैक्सीन कैसे लेना और कहाँ लेना है। आज इन्होने मोबाइल वाणी के संवाददाता अंकित चौधरी के माध्यम से कोरोना का पहला टीका लगवाया जिसके बाद ये सुरक्षित महसूस कर रहे है ,और इसके लिए वे मोबाइल वाणी को धन्यवाद देते है।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से उदय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि चार माह पहले ये मोबाइल वाणी के माध्यम से कोरोना का टीका ले लिए है