रजनीश कुमार

किसान सुमन झा की मोबाईल वाणी संवाददाता से खास बातचीत

Transcript Unavailable.

ई.संजीवनी -मुंगेर सहित सभी जिलों में टेली कंसल्टेशन के लक्ष्य को किया गया पुनर्निर्धारित - मुंगेर जिला के 154 हेल्थ सब सेंटर पर प्रति दिन 770 और महीने में 19,250 टेली कंसल्टेशन का लक्ष्य निर्धारित - राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने सभी जिलों के सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों को पत्र जारी कर दिए आवश्यक निर्देश

मुंगेर जिला में सात निक्षय मित्रों ने 1521 टीबी मरीजों को लिया गोद

बिष्णु दत्त जी महाराज द्वारा शिवपुराण पर आधारित होगा

श्रीश्री108 रुद्र महा यज्ञ समिति बरियारपुर बस्ती द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया जो राष्ट्रीय राज मार्ग 80 से चलकर नगर भ्रमन करते हुए बरियारपुर तीन बटीया चोक तक आकर वापस यज्ञ स्थल पहुंच कर बिश्राम करेंगे शायकाल 5बजे जिला बिकाश आयुक्त के कर कमलो द्वारा शुभारंभ किया जायेगा आयोजन समिति के सदस्यो ने बताया

श्री श्री108 कलश शोभायात्रा के स्थान परिवर्तन के लिये आयोजन समिति खेद ब्यक्त करतें है

आयोजक मंडल के सदस्य गणेश कुमार, पंचानंन्द मंडल. सीता राम पासवान चमक लाल मंडल अन्य ग्रामीणों

प्रखंड कृषिपदाधिकारी के साथ सप्ताहीक बैठक किया गया अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्ञानेंद्र नारायण झा के साथ कृषि समंन्यक राणा प्रताप सिंह व भावनी भुषण सिन्हा प्रखंड भीटीएफ सुधीर कुमार तिवारी के साथ प्रविण कुमार सिह के साथ किसान सलाहकार उपस्थित थे