Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुंगेर जिले से विपिन कुमार जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि एक तरफ जल संकट है तो वहीं दूसरी तरफ बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. हालांकि बाढ़ तो कुछ ही समय के लिए होती है। लेकिन बिहार राज्य के अन्य हिस्सों में जल संकट गहराता ही जा रहा है ,जिन जलाशयों के सहारे सरकारें लोगों को पानी पीने का मुहैया करा रही है वह सभी सुख रहे हैं. वैसे तो हर साल गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत होती ही है लेकिन इस साल जल संकट बहुत बड़ा मुद्दा बन कर सामने आ रही है। केंद्रीय जल आयोग बता रहे हैं कि ग्रामीण इलाकों में पानी के संकट की एक महत्वपूर्ण बजह जलाशयों में पानी का गिरता जलस्तर। इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम पानी को बचाएं नदियों का पानी साफ सुथरा रखें और वर्षा जल का संग्रह करें इन्हीं सब उपायों से ही हम जल संकट से बाहर निकल सकते हैं।

बिहार राज्य के मुंगेर जिले से विपिन कुमार जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया की मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच चण्डीकास्थान के मुख्य सड़कों के साथ-साथ शेरपुर मोहल्ला के राम ठाकुर मंदिर उसी मंदिर के आगे ठीक 20 20 कदमों पर ही कई स्पीड ब्रेकर अनावश्यक रूप से बना दिया गया है.जिससे बाइक सवार के लिए काफी कठिनाई हो रही है ,दिलचस्प बात तो यह है कि जितने भी स्पीड ब्रेकर बनाया गया है। उसमें किसी भी प्रकार का कोई भी रंग या कोई निशान भी नहीं लगाया गया है ,जिससे कि बाइक सवार या चार पहिया वाहन उसको देखकर सावधान हो सके जिस कारण से कई दुर्घटनाएं भी कई बार घट चुकी है. फिर भी यह स्पीड ब्रेकर अब तक नहीं हटाया गया है, या उस पर किसी भी प्रकार का कोई निशान भी नहीं लगाया गया है.

-उच्चतम न्यायालय उन्नाव दुष्कर्म से संबंधित मामलों के स्थानान्तरण पर आज फैसला करेगा। सीबीआई को सात दिन के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश। -भारतीय जनता पार्टी ने मामले के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निष्कासित किया। -एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना चार राज्यों में प्रायोगिक आधार पर लागू। -मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी वर्षा के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद अमरनाथ यात्रा चार दिन के लिए स्थगित। -थाईलैंड ओपन बैडमिंटन में साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत आज सिंगल्स के दूसरे दौर में खेलेंगे।

15 दिनों से आरटीपीएस सेवा का लिंक फेल । प्रखंड सह अंचल कार्यालय का आरटीपीएस सेवा पिछले 15 दिनों से बंद पड़ा हुआ है। जिस कारण 15 जुलाई से ही सरकार द्वारा जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए लाभुकों को लौटना पड़ जाता है। अंचल अधिकारी अजय कुमार सरकार ने अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर को संदेश पत्र लिखकर उनसे मांग किया है कि आरटीपीएस केंद्र तारापुर में सर्विस प्लस सॉफ्टवेयर पर आय जाति निवास प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहा है ।उन्होंने कहा है अधिकार सॉफ्टवेयर को बंद कर सर्विस प्लस सॉफ्टवेयर लागू किया गया है। उन्होंने सूचित किया है की सर्विस प्लस सॉफ्टवेयर में आवेदन जमा लेने एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने में काफी कठिनाई हो रही है तथा आवेदकों का आवेदन नही जमा हो पा रहा है ,ना ही प्रमाण पत्र निर्गत हो पा रहा है। प्रमाण पत्र ससमय निर्गत नहीं होने के कारण आवेदकों द्वारा आरटीपीएस कर्मी से अकारण रोष उत्पन्न हो रहा है। जिससे कार्य करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने इस संबंध में तत्काल समुचित कार्यवाही करने के साथ-साथ दिशानिर्देश की मांग की है।

क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े बैंक कैपिटल वन के ग्राहकों का डाटा चोरी होने का बड़ा मामला सामने आया है। एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बैंक का सर्वर हैक कर दस करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के निजी डाटा में सेंध लगा दी। इसे बैंकिंग क्षेत्र में डाटा चोरी के सबसे बड़े मामलों में गिना जा रहा है। डाटा चोरी को अंजाम देने वाली महिला पेज थॉमसन को गिरफ्तार कर लिया गया है।अमेरिकी अभियोजकों ने सोमवार को बताया कि सिएटल की रहने वाली थॉमसन कैपिटल वन के डाटाबेस का संचालन करने वाली अमेजन वेब सर्विसेज के लिए काम कर चुकी है। उसने इसी डाटाबेस में सेंधमारी कर ग्राहकों की निजी जानकारी तक पहुंच बनाई। कैपिटल वन के अनुसार, थॉमसन ने एक लाख 40 हजार सोशल सिक्योरिटी नंबर और 80 हजार बैंक अकाउंट नंबरों की चोरी की।इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के लिए आए करोड़ों आवेदनों की भी चोरी हुई। ये आवेदन 2005 से 2019 के बीच दाखिल किए गए थे। बैंक ने हालांकि कहा, 'हमारा मानना है कि जानकारी का उपयोग धोखाधड़ी के लिए नहीं किया गया। इसका प्रसार किए जाने की भी संभावना कम है।' कैपिटल वन ने यह भी बताया कि डाटा चोरी से उसे 15 करोड़ डॉलर (करीब एक हजार करोड़ रुपये) की चपत लगेगी।एफबीआइ के अधिकारियों ने सोमवार को थॉमसन के घर पर छापा मारा। उसके घर से कई डिजिटल डिवाइस बरामद हुईं। इनमें कैपिटल वन से संबंधित कई अहम जानकारियां मिलीं। साइबर अपराध में तेजी से बदलाव हो रहा है। डेटा चोरी से नुकसान में लगातार वृद्धि हो रही है।इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा क्या प्रयास होने चाहिए..? ऐसे कौन से उपाय है जिनसे साइबर अपराधियों को अपराध के पूर्व ही रोका जा सके..?अगर इस विषय से संबंधित कोई राय या सुझाव हो तो हमारे साथ साझा करें अपने फोन में नंबर 3 दबा कर। अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो लाईक करें इस खबर को

बिहार राज्य के मुंगेर जिले से रंजन कुमार जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया की मोबाईल वाणी ना केवल समाचार और नवीनतम जानकारियों को पहुंचाने का काम करता है ,बल्कि यह जन समस्याओं को दूर करने का एक सशक्त माध्यम है। मोबाइल वाणी पर चलाए खबर का असर भी त्वरित देखने को मिल रहा है, अभी 2 दिन पहले मुंगेर नगर निगम के वार्ड नंबर 20 में अस्थाई डंपिंग से हो रही परेशानी की खबर चलाई गई और इसके प्रसारण के तुरंत बाद चमड़े और मांस के लोथड़े का उठाव किया गया और आज कूड़े कचरे का जो पहाड़ बन चुका था, नगर निगम द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर से उठाव किया गया । रंजन जी का कहना है कि मोबाइल वाली एक मंच है जहां आप भी अपने आसपास की जनसमस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों तक अपनी आवाज पहुंचाते हैं।

-वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा- सरकार का भारत को 2024-25 तक 50 खरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का लक्ष्‍य वास्‍तविक योजना पर आधारित। -सरकार ने लोकसभा में आश्‍वासन दिया कि रेलवे का निजीकरण नहीं किया जाएगा। -भारत और पाकिस्‍तान के बीच करतारपुर गलियारे पर अगली बातचीत रविवार को होगी। -नेपाल में लगातार वर्षा से 17 लोगों की मौत। -विश्व कप क्रिकेट फाइनल के लिए धर्मसेना और इरासमस होंगे मैदानी अंपायर।

मुंगेर से अबोध ठाकुर की रिपोर्ट

तापमान में निरंतर बढ़ोतरी परेशानी का सबब बनता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में लू पीड़ितों की संख्या में अचानक वृद्धि को देखते हुए कार्यकारी निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार ने सभी जिलों के सिविल सर्जन, मेडिकलकॉलेजों के सुपरिटेंडेंट एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर लू प्रबंधन पर दिशा निर्देश जारी किया है. पत्र के माध्यम से बताया गया है कि लू पीड़ितों को इसकी रोकथाम की सटीक जानकारी प्रदान कर, सही समय पर बेहतर चिकित्सकीयईलाज मुहैया करा कर एवं लू पीड़ितों के सही आँकड़ों की रिपोर्टिंग से लू पीड़ितों को राहत पहुंचाई जा सकती है. साथ ही इससे प्रत्येक वर्ष लू से ग्रसित होने वालों की संख्या में कमी भी लाई जा सकती है. पत्र के जरिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की लू प्रबंधन पर क्षमता वर्धन कराने की बात कही गयी है. साथ ही एएनएम एवं आशाओं को लू के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं एवं इसकी रिपोर्टिंग को लेकर जिला स्तरीय सभी प्रशिक्षणों में एक सेशन रखने की बात बताई गयी है.लू के उपचार के लिए जीवन रक्षक दवाइयाँ जैसे आईवीफ्लूइडस, ओआरएसकी उपलब्धता ,स्वास्थ्य केन्द्रों पर शुद्ध पेय जल की उपलब्धता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जरुरत पड़ने पर जिला अस्पताल एवं मेडिकलकॉलेजों में अतिरिक्त एवं आईसोलेशनबेड की उपलब्धता के साथ स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियमित बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों से लू पीड़ितों की रिपोर्टिंगईमेल( ssobihar@gmail.com) पर भेजने के लिए आदेशित किया गया है. जिला के सिविल सर्जन डा. परमानन्द चौधरी ने बताया की दोपहर में घर से निकलने से बचना चहिए या अधिक धूप की स्थिति में छाता का उपयोग करना चहिये. लू लगने की स्थिति में चिकित्सकीय परामर्श जरुरी है. ऐसे प्राथमिक उपचार के तौर पर लू लगने पर ओआरएस का घोल पीना चाहिए ताकि अतिसार से बचा जा सके. इसके ईलाज के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. नवजात एवं बुजुर्गों को अधिक ख़तरा : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक लू का सबसे अधिक ख़तरा नवजात शिशुओं एवं 65 साल से अधिक बुजुर्गों में होता है. इसके अलावा गर्भवती महिलाएं एवं जटिल रोगों( मधुमेह, ह्रदय रोग, अतिसार जैसे अन्य रोग) से पीड़ित लोगों में भी लू का ख़तरा अधिक होता है एवं इससे अत्यधिक जटिल समस्याएं पैदा होने की संभावना बढ़ जाती है. लू के लक्षण : अधिक गर्मी और शुष्क हवाओं को लू कहा जाता है. इनका तापमान सामान्य तापमान से अधिक होता है.  तेज बुखार जिसमें शरीर का तापमान 104 डिग्री फारेनहाईट या इससे अधिक हो जाता है  थकान, कमजोरी, चक्कर आना, बेहोश होना, सिर में तेज दर्द होना, खूब पसीना आना,उल्टी होना  गाढे रंग का पेशाब, मांसपेशियों में ऐंठन एवं भ्रम पैदा होना लू से खतरा: अत्यधिक गर्मी एवं पसीना आने से शरीर से नमक एवं पानी का तेजी से ह्रास होता है. अपर्याप्त मात्रा में पानी एवं नमक सेवन से डिहाइड्रेशन एवं हाइपोनेट्रेमिया( नमक की कमी) हो जाती है जिससे शरीर में ऐंठन की शुरुआत होती है. शरीर का तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने यह कोशिका संरचनामें क्षति करने लगता है. इससे किडनी एवं लीवर फेलियर के साथ श्वसन एवं स्नायु संबंधित समस्याएं शुरू होती है एवं सही समय पर ईलाज के आभाव में यह जानलेवा हो जाता है. सुरक्षा के उपाय :  कड़ी धूप में बाहर ना निकलें  अधिक से अधिक बार पानी पीयें, प्यास नहीं भी लगे तो भी पानी पीयें  6 माह तक के नवजात को अधिक बार स्तनपान करायें  तरल पदार्थ जैसे लस्सी, नामक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का सरबत आदि का नियमित सेवन करें  हल्का भोजन करें एवं तरबूज, खीरा, नींबू, संतरा आदि का सेवन करें  अत्यधिक प्रोटीन युक्त भोजन जैसे मीट एवं मेवे के साथ चाय एवं कॉफ़ी आदि का सेवन ना करें  बच्चों को धूप में बाहर नहीं निकलने दें एवं रात को खिड़कियाँ खुली रखें