जिला मुंगेर से बिपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की एक ओर जंहा लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है वही दूसरी ओर मछरो के बढ़ते प्रकोप से लोग काफी तंग हो रहे है शाम होते ही मछरो का आक्रमण करना शुरू हो जाता है नगर निगम द्वारा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में कीटनाशक दवा का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है।
Transcript Unavailable.
जिला मुंगेर से बिपिन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सावधान रहे सुरक्षित रहे दुर्घटना को कम करने के लिए लोगो ट्रैफिक नियमो का पालन करना होगा जानकार बताते है कि कई जगह एडवांस ट्रैफिक सिस्टम होने के बावजूद हादसे हो रहे है इसकी मुख्य वजह नियमो की अनदेखी है।
जिला मुंगेर,प्रखंड जमालपुर से इम्तियाज आलम जी कहते हैं कि 75 वाहन चालकों से 20 हज़ार वसूला गया जुर्माना। मुंगेर,जमालपुर में इनदिनो चोरी एवं छिनतई की घटनाओं में अचानक वृद्धि हो गई है, इसलिए मुंगेर पुलिस कफ्तान ने अनियमितता बरत रहे या किसी बाहन के कागजात में कमी है,वैसे वाहन चालको को ऑन स्पॉट जुरमाना वसूलने के लिए आदेश दिया है।बाहन चालको से 500 से लेकर 5000 तक जुरमाना वसूलने का प्रावधान है, इसलिए बिना हेलमेट की बाहन अब सड़को पर नहीं दौड़ेगी।
प्रखंड जमालपुर जिला मुंगेर से इम्तेयाज़ आलम जी कहते है आज रेलवे क्वॉटर से हटेगा अवेध कब्ज़ा। जमालपुर में रेल कर्मियो के लिए के लिए बनाए गए रेल क्वॉटर में अवैध कबजधरियो के विरुद्ध आज से पुलिसिया करवाई शुरू कर दी जाएगी। अभियान को सुचारु रूप से चलने के लिए जिला और रेल प्रसाशन सूचीबद्ध क्वाटरो को उपलब्ध कार्य गया है इस बाबत रेल कारखाना जमालपुर के नगर अभियंता ताराचंद ने बताया की अभियान को आज से शुरू किया गया है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला मुंगेर से बिपिन कुमार जी कहते है कि जल है तो कल है,बिहार राज्य में पिछले दस वर्षो में पूर्ण सुखाड़ के कारण भूगर्भीय जलस्तर में भारी गिरावट आ गई है,ग्लोबल वार्मिंग ,जलवायु एवं जंगलों की कटाई के कारण कई जिलों में पेयजल संकट की स्थिति बन गई है।अतः इनका आम जन से अनुरोध है कि जल संरक्षण के उपायो को अमल में लाये,ताकि भूगर्भ जलस्तर में आ रही गिरावट को हम रोकने में सफलता पा सके।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.