राजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि परीक्षा में दरी पर बिठाये जाने पर छात्रों ने किया हंगामा मुंगेर जिले के बी आर महिला कॉलेज गुरुवार को बीए पार्ट 2 के हिंदी के परीक्षा में दरी पर बिठाये जाने पर छात्रों ने किया हंगामा,उन्होंने बताया की बी आर महिला कॉलेज में बीए पार्ट 2 की परीक्षा का केंदर यंहा जी आर एस कॉलेज मुंगेर व् इंटरनेशनल कॉलेज के छात्रों का परीक्षा का केंदर बनाया गया है,प्रथम पाली में हिंदी की परीक्षा होनी थी पर कॉलेज में लगभग 600 से 700 छात्रों के बैठने की क्षमता है, लेकिन कुल 1640 छात्रों का केंदरो बनाया गया है जगह कम होने से छात्रों और छात्राओं को जमीन पर दरी बिछा कर बैठने को दिया गया इससे छात्र परीक्षा का बहिस्कार करते हुए हंगामा करने लगे सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र-छात्राओं को समझा बुझा कर शांत कराया।।इसी तरह आप भी बाँट सकते है अपना विचार और अनुभव हमारे निःशुल्क 08800984861 पर मिस्ड देकर।

जमालपुर से इम्तियाज़ आलम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की "दक्षता परीक्षा में 50 शिक्षक लेंगे भाग" बिना दक्षता परीक्षा पास किये नौकरी कर रहे शिक्षकों के लिए परीक्षा पास करने का अंतिम मौका 19 जुलाई होगा | इस परीक्षा में फेल करने पर नौकरी खत्म हो जाएगी | सरकार ने दक्षता पास नहीं करने वाले शिक्षकों के लिए 19 जुलाई को परीक्षा आयोजित की है |दक्षता परीक्षा में हिस्सा लेने वाले शिक्षकों का एडमिट कार्ड का वितरण करना शुरू कर दिया गया है | शिक्षकों की सुविधा के लिए एडमिट कार्ड संबंधित शिक्षक के स्कूल के सी.आर.पी. पर भेजा गया है | बी.ओ. मंजू कुमारी ने बताया की दक्षता परीक्षा के लिए जितने शिक्षकों ने आवेदन दिया है उन सभी का एडमिट कार्ड आ चूका है | ऐसे भी शिक्षक है जो दो बार दक्षता परीक्षा में फेल कर चुके है | उन्होंने बताया की सरकार ने बिना दक्षता परीक्षा पास किये शिक्षकों को दक्षता परीक्षा पास करने का अंतिम मौका दिया है |

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विपिन कुमार,मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के अस्पताल रोड आज पूरी तरह अतिक्रमणधारियो के हवाले हो गया है,इसके कारण अस्पताल जाने वाले रोगियो एवं उसके परिजनो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इस इलाके में जहां गैराज संचालको ने अपने गिरफ्त में कर रखा है वही मछली एवं सब्जी विक्रेताओं ने अतिक्रमण कर लिया है,सब्जी मंडी जिला स्कूल में होने से इस मार्ग पर वाहन एवं ठेला वाहनो का कब्ज़ा बरक़रार रहता है। अगर कोई गम्भीर रोगी को अस्पताल लेकर जाता है तो उसे कुछ सेकेंड का सफर दस-पंद्रह मिनट में तय करता है.इसमें अस्पताल रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने की जरुरत बढ़ गई है।

कल्याण पुर जिला मुंगेर से रघुवंश कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते कि मोबाईल वाणी बहुत ही बेहतरीन सेवा है,इसे निशुल्क रूप से कंही भी कभी भी जिला के अंदर घटना या दुर्घटना है उससे सीधे तौर पर सुन पाते हैं ,यह बहुत लाभप्रद है। दोस्तों अगर आप भी इनकी तरह कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800984861 पर

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विपिन कुमार,मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि लोगो के सेहत के साथ हो रहा है खिलवाड़। गोमिया प्रखंड क्षेत्र में साफ़-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है वही गन्दगी के बीच खाद्य सामग्री बनायीं जाती है जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। सरकारी तौर पर भले ही इसकी जाँच व कार्यवाही के लिए तैयार है लेकिन उसकी भूमिका सिर्फ फाइलों तक ही सिमटी हुई है। कही गन्दगी के बीच मिठाईयां और खाना बनाया जाता है तो कही नाली के किनारे चाट-पकोड़ा की दुकान लगायी जाती है.जब दुकान में मिठाई खरीदने जाते है तो मिठाई को काफी आकर्षक सजा कर रखा जाता है परन्तु जहां बनायीं जाती है वहां गन्दगी ही गन्दगी फैली रहती है।ऐसी मिठाइयां स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होते है पर विक्रेता अपने फायदे के लिए ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

विपिन कुमार,मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि धड़ल्ले से बिक रहा है तेजाब।मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के शहर से लेकर गांव तक दुकानो मे खुलेअाम एसिड की बिक्री हो रही है.प्रतिबंध के बावजूद एसिड की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है.एसिड खरीदने वाले का कोई हिसाब नही रखा जाता है।तेजाब अाम लोगो के लिए घातक है क्योकी अगर शरीर पर एक बून्द भी पड़ जाए तो वह जला डालती है। एसिड के दुरुपयोग को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध रखा था परंतु इसके बावजूद इसकी बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है वही पुलिस अधीक्षक ने बताया की खुलेअाम दुकानो मे शराब बेचना पूरी तरह अवैध है इसके लिए जल्द ही थाना अध्यक्षो की बैठक कर इसके लिए तर्क दिया जाएगा और अवैध तरीके से बिक्री करने वाले दुकानदार पर कार्यवाई करेंगे.