बिहार राज्य के जिला मुंगेर से आवेश ने वित्तीय जागरूकता के बारे में ताबिश रिजवान से साक्षात्कार लिया गया। जिसमें ताबिश जी बताते हैं कि मुंगेर की आवाज में पीपीएफ अकाउंट के बारे में विस्तार से समझाया जा रहा है।इसका डाक घर में सुविधा है। डाक घर में भी पीपीएफ का अकाउंट खुलता है इसकी जानकारी नहीं थी। और कहते हैं कि काफी अच्छा से जानकारी दिया जा रहा है। लोगों को विस्तार से समझाया जा रहा है।
बिहार राज्य के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर से रनवीर सक्सेना जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से बताया की एस पी वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश में चलाये गए समकालीन अभियान में कुल 199 वारंटियों की गिरफ़्तारी की गयी। एस पी वरुण कुमार सिन्हा का प्रदर्सन बहुत ही संतुस्ट रहा है।