Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य क़े मुंगेर जिले के लाल दरवाजा से तुषार जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया की मुंगेर में आजकल करकस ध्वनि वाला बुलेट चलाने का प्रचलन शुरू हुआ है।जिसकी वजह से ध्वनि प्रदुषण काफी बढ़ता है।साथ ही ध्वनि प्रदुषण का मामला बनता है जो कि गैरकानुनी है।इस पर पुलिस प्रशासन ,ट्रैफिक प्रशासन ऐसे लोगों को सजा देने का काम करें जोकि अपने बुलेट के द्वारा लोगों को अकरणप्रिय आवाज सुना रहे हैं। जो लोग ऐसा करते हैं उनके मन में भय होना चाहिए की ध्वनि प्रदुषण बढ़ाना गलत है। साथ ही सरकार को अपना ध्यान ध्वनि प्रदूषण को रोकने की ओऱ केंद्रित करने की आवश्यकता है।
बिहार राज्य के मुंगेर जिले से दीपक कुमार आर्य जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से जितेंदर जी से बातचीत की। बातचीत के दौरान जितेंदर जी ने बताया कि बीमा करवाने का सबसे बड़ा लक्ष्य है कि हम उसमे एक छोटा सा निवेश करते हैं,और यदि हमारी मृत्यु हो जाती है। तो हमारे परिवार को प्रोत्साहन राशि मिलती है। जैसे कि यदि हम आज प्रथम प्रीमियम डालते हैं तो सौ रूपए का डालते हैं , और हमारी मृत्यु हो जाती है। तो हमारे परिवार को एक लाख रूपए मिल जाते हैं। इस तरह से सौ रूपए का एक लाख रूपए के रूप में मिल जाते हैं। साथ ही दीपक कुमार आर्य जी के पूछे जाने पर जितेंदर जी बताते हैं की मेडिकल बीमा लेने पर यदि किसी को गंभीर बीमारी हो जाती है तो उसमे बीमा कार्ड के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा मिलती है।
बिहार राज्य के मुंगेर जिले से दीपक कुमार आर्य जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से जितेंदर कुमार सिंह जी से बातचीत की। बातचीत के दौरान जितेंदर कुमार सिंह जी ने बताया कि उन्होंने बीमा सेक्टर में काम किया हुआ है ,इसलिए उनको बीमा के बारे में जानकारी है।साथ ही जितेंदर कुमार सिंह जी ने बताया कि सभी लोग बीमा करवायें इसमें छोटी सी बचत करके जीवन के साथ और जीवन के बाद भी इसका लाभ उठायें। दीपक कुमार आर्य जी के पुछे जाने पर जितेंदर कुमार सिंह जी ने बताया कि जिनलोगों ने अभी तक बीमा नहीं करवाया है, उनको बीमा के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गयी है।
बिहार राज्य के मुंगेर जिले से अमीरुल इस्लाम जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत किया।उस बातचीत के दौरान श्रोता का कहना है कि मुंगेर प्रतिभाओं की नगरी है और वे लोग अपाहिज होते हैं जो कुछ नहीं करते। साथ ही उनका कहना है कि युवा आत्मनिर्भर बने,किसी के भरोसे न होकर खुद पर भरोसा करें। जो लोग साहित्य की ओर आगे बढ़ना चाहते हैं वे अच्छे-अच्छे कवियों,शायरों की कहानियाँ पढ़ें और उनको उन्हें अपना गुरु मानकर आगे बढ़ें।वही श्रोता का ये भी कहना है कि '' मंजिल उन्ही को मिलती है जिसके सपनों में जान होती है ,पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है ''.इसके अलावा उनका कहना है की अपने अंदर जो प्रतिभाएँ होती हैं उनकी पहचान करें,रियास करें।
बिहार राज्य के मुंगेर जिले के हाजिशिवान से मुंगेर की आवाज की ओर से राजीव कुमार जी ने वहां पे उपस्थित लोगों से बातचीत की। बातचीत के दौरान मोहम्मद सरफ़राज़ अंसारी जी ने बताया की वो पैसे बैंक में ही जमा करके रखते हैं क्यूंकि घर में रखने से पैसे खर्च हो जाते हैं।लेकिन बैंक में पैसे रखने से उनको ब्याज़ भी मिलता है ,जिससे उनको काफी फायदा होता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की वो लल्लन छुट्टन नाटक भी सुनते हैं जिससे उनको पैसे की बचत के बारे में अधिक जानकारी मिलती है।
बिहार राज्य के मुंगेर जिले से मोहम्मद गुलाम जलानी जी ने मोबइल वाणी को धन्यवाद देते हुए ,बताया की वो दुकान चलाते हैं और अपने पैसे की बचत के लिए पैसे बैंक में जमा करते हैं क्यूंकि पैसे बैंक में रखने से पैसे की बचत तो होती ही है साथ ही कुछ ब्याज़ भी मिल जाती है। साथ ही उन्होंने बताया की उनको लल्लन छुट्टन नाट्य कथा के माध्यम से पैसे की उचित बचत के तरीके बारे में बेहतर जानकारी मिलती है।
मोहम्मद जावेद अख्तर जो मदरसे का शिक्षक है,मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि बीमा क्यों करवानी चाहिए तथा इनसे क्या फायदा होता है?साथ ही ये जानना चाहते हैं कि बिमा करवाना क्या सही है?इसके बारे में बताये?