Transcript Unavailable.

ग्राम सिंगेश्वर टोला नोवागढ़ी से class 10 के छात्र अमरजीत होली त्यौहार पर अपना बिचार रख रहे है

सिकंदर सिंह ने बताया कि इस बार का होली बहुत ही दैनिय स्थिति में रहेगा क्योंकि कुआं में पानी ही नहीं है चापाकल गंदा पानी दे रहा है पानी पीने के लिए लोग परेशान है

बिहार राज्य के मुंगेर जिले से बिपिन कुमार जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि जल संरक्षण योजना के तहत जल श्रोतों का अन्धाधुन्ध दोहन किया जा रहा है।जिसके कारण मुंगेर प्रखंड क्षेत्र का जल स्तर काफी नीचे गिरते जा रहा है।जल संरक्षण के प्रति सरकार और लोगों में जागरूकता अभी तक नहीं आ रहा है। वह दिन दुर नहीं जब मुंगेर वासियों को जल के लिए तरसना पड़ेगा।लगातार हो रहे जल श्रोतों के दोहन और पानी के बर्बादी के कारण मुंगेर जिले का भुगर्भीय जल स्तर दिन प्रतिदिन गीरता जा रहा है। भु जल स्तर संरक्षण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही रेन हार्वेस्टिंग योजनाओं का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। जल संकट से उबरने के लिए जल संचय आवश्यक है। वर्षा जल को संचित करने के लिए सरकार ने इस दिशा में कई महत्वपुर्ण पहल भी किये लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं हो रहा है।देश के कई राज्यों के साथ साथ बिहार राज्य में भी रेन वॉटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्यता दिया गया था पर इसका पालन कड़ाई के साथ नहीं होने के कारण इसका कोई फायदा नहीं हुआ है।

बिहार राज्य के मुंगेर जिले से परमेश्वर मुंगेर की आवाज के माध्यम से कहते है की जीवन बीमा कार्यकरम बहुत अच्छा लगा। इसी तरह की जानकारी जैसे बीमा ,बैंक ,एलआईसी और लोन के क्या क्या-क्या फायदे है इसकी जानकारी लोगों को देते रहिये।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज महिलाएं सशक्त बनते जा रहीं हैं.घर की चार दीवारी में कैद महिला और आज की महिला में में बहुत ही अंतर दिखाई दे रहा है।आज ऐसा कोई देश नहीं है जहाँ महिलाओ ने अपनी कामयाबी का परचम न लहराया हो।महिलाये आज हर वो काम चाहे पढ़ाई-लिखाई,कारोबार,सरकारी सेवा या कोई खेल जगत हो सभी जगह पुरुषो से पीछे दिखाई नहीं दे रही है।वो हर क्षेत्र में मजबूत चट्टान की तरह खड़ी दिखाई देती है।महिलाये आज हर क्षेत्र में पुरुषो से कन्धा से कन्धा मिलाकर काम कर रही है।इसलिए इनका कहना है कि महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से सुजीत कुमार पाठक मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यवसायी संजीव कुमार से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें उनका कहना है कि वह अपने सामान को बेचकर उसी से एक-दो रुपया मुनाफा कमाते है और उसी से बचत करते है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.