नरेश आनंद

संग्रामपुर प्रखंड के दादरी jala पंचायत के ददरी जाला गांव के किसानों से यह जानकारी लिया गया कि आप लोग रबी फसल का भंडारण किस तरह से करते हैं एवं इसका देखभाल किस तरह से करते हैं

Transcript Unavailable.

युवा मतदाता से अभी हमने बात किया जो ने बताया कि हम जो हैं इस मुद्दे को लेकर के बोट करने जा रहे हैं अरुण का मुद्दा बेसिक क्या है

युवा वोटर के द्वारा बताया गया कि वह किस मुद्दे पर अपना वोट डालने जाएंगे

आरुषि के दौरान हम एवरी लाइव वोटिंग में एक प्रत्याशी से बात एक वोटर से बात किया हूं जो बता रही को किस मुद्दे को लेकर के अपना मतदान डालने जाएंगे

भीषण गर्मी से जमालपुर प्रखंड के कई क्षेत्रों के चापाकल खराब एवं बंद हो चुके हैं क्षेत्रों के चांपा नल करीब 1 साल से बंद पड़ा है वहीं जमालपुर विधायक कोटा से लगाए गए चांपा नल वार्ड नंबर 31 में विधायक सह मंत्री शैलेश कुमार द्वारा शिव साईं धाम मंदिर के पास लगाया गया था जिसका उपयोग स्थान में लोग करते थे वहीं यह चांपा नल गर्मी के मौसम में यहां के लोगों के लिए काफी मददगार साबित होता था वह आज करीब 1 साल से बंद पड़ा है गर्मी के मौसम में यहां के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों ने मंत्री सा विधायक सतीश कुमार से पुनः चैनल चालू कराने की मांग की है वहीं स्थानीय लोगों ने जमालपुर प्रखंड में बंद पड़े खराब हो चुके चापाकल को चालू कराने की मांग की है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कामकाजी महिलाएं काम के अभाव में है परेशान। मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में महिलाओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हो रही है. यह समस्या समाज के लिए एक शुभ संकेत नहीं दे रही है क्योकि जो महिला घर के दरवाजे से बाहर नहीं निकलती थी वही आज 15 से 20 किलोमीटर तक संघर्ष करने के लिए हमेशा तैयार रहती है जबकि रास्ते में अनेकों समस्याओं को पार करते हुए वह अपनी मंजिल तक पहुंचती है लेकिन उनके सफर के दौरान कुछ मनचले लड़कों के द्वारा भी परेशानी भी होती है फिर भी वह अपने परिवार के पेट की आग को बुझाने के लिए काम की तलाश में इधर-उधर भटकती रहती है।अगर सरकार के द्वारा इन महिलाओं को घर बैठे कुछ कार्य उपलब्ध हो जाती तो उसके परिवार का पूरा पेट सकता है जैसे सरकार के द्वारा कौशल विकास योजना जैसे कार्य तो हो रहे हैं लेकिन कुछ महिलाओं को इसके विषय में कुछ भी जानकारी नहीं होती है इसलिए सरकार को इसके प्रति परचार प्रसार भी करना चाहिए ताकि महिलाओं को काम मिल सके ।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अप्रैल माह में ही गर्मी उफान पर है,आसमान से सूर्य आग का गोला बरसा रहे हैं।सुबह से ही सूर्यदेव प्रचंड रूप धारण कर ले रहे हैं तो गर्म पछुआ हवा भी लोगों को झुलसा रही है।तेज धूप और लू के थपेड़ों से जिंदगी बेहाल होती जा रही है तथा लोग घरों में नजरबंद होते जा रहे हैं।वहीं इस गर्मी के वजह से बाजार को भी बेहाल कर दिया है क्योकि तेज धूप के कारण लोग बाजार आने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।तेज धुप के कारण लोग चेहरे को ढककर बाहर ही निकल पा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है.इस बढ़ती धुप के कारण स्कूली छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि स्कूल मॉर्निंग हो जाने के बावजूद भी छात्रों को राहत नहीं मिल पा रही है।