धरहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में बुधवार को एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का विरोध करने के मामले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई , जिसमें एक पक्ष के रामशरण शर्मा का 26 वर्षीय पुत्र पुष्पांजय कुमार तथा दूसरे पक्ष का नारायण यादव का 28 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया । दोनों घायल के सिर में गंभीर चोटे आई है । बताया जाता है कि हेमजापुर ओपी क्षेत्र के चांय टोला निवासी रोहित शर्मा की पुत्री धरहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में अपने नाना रामशरण शर्मा के घर पर रहकर इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धरहरा में पढ़ाई करती है तथा कक्षा नवम की छात्रा है । बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे धरहरा थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय में पढ़ने वाली उक्त नाबालिक छात्रा से उसके सहपाठी कुछ छात्रों ने छेड़खानी करने का प्रयास किया , जिसकी जानकारी छात्रा ने अपने मामा को दिया । वहीं छात्रा के मामा ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो उक्त छात्र अपने परिजनों के साथ मिलकर छात्रा के घर पर पहुंच गए तथा छात्रा को अगवा करने की बात कहने लगा , जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष से छात्रा के मामा पुष्पांजय कुमार कुमार तथा दूसरे पक्ष से छात्र के चाचा धर्मवीर कुमार का सिर बुरी तरह से फट गया तथा लहूलुहान होकर बीच सड़क पर ही गिर गया । वहीं परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया गया जहां डॉ संजय कुमार ग्रीन एवं सरवेज आलम ने घायलों का समुचित उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया ।