धरहरा प्रखंड में विभिन्न संस्थानों में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई । वहीं प्रखंड के नक्सल प्रभावित आजीमगंज पंचायत के घटवारी में एक निजी कोचिंग संस्थान मे एसयूसीआई के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर रंजन के नेतृत्व मे सुभाष चंद्र बोस का 127वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई । मौके पर जय प्रकाश, साहिल, आशीष, गोलू कुमार, अनामिका ,स्नेहा कुमारी सहित अन्य छात्र - छात्राएं मुख्य रूप से मौजूद थे। शिक्षक दीपक कुमार ने छात्र - छात्राओं को बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे। जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और अद्वितीय नेतृत्व के माध्यम से भारतीयों को स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया । नेताजी ने ही "आजाद हिंद फौज" का नेतृत्व किया था और उनका नारा "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा" आज भी याद किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने देशवासियों को और भी कई ऐसे संदेश दिए जो आज भी हमें प्रेरित करते हैं। उक्त अवसर पर जय प्रकाश, साहिल, आशीष, गोलू कुमार, अनामिका ,स्नेहा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।