लड़ैयाटाड़ थाना क्षेत्र के बंगलवा में शुक्रवार की शाम जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई । इस दौरान लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद थी किन्तु पुलिस के सामने ही एक पक्ष के विनोद साह ने दूसरे पक्ष के उमेश साह पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । हालांकि कुल्हाड़ी चलता देख दूसरे पक्ष के लोगों ने उक्त व्यक्ति को पीछे धक्का दे दिया जिस कारण से एक बड़ी घटना घटने से रह गई । वहीं इस संबंध में एक पक्ष के उमेश साह की पत्नी किरण देवी ने लड़ैयाटांड़ थाना में आवेदन देकर स्वर्णलता गुप्ता , जयनारायण साह , शिक्षक जयप्रकाश साह , विनोद साह सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है । वहीं दूसरे पक्ष के विनोद साह ने भी लड़ैयाटांड़ थाना में आवेदन देकर उमेश साह सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई करने की मांग किया है । बताया जाता है कि लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस के सामने लगभग आधा घंटा तक मारपीट का हाइभोलटेज ड्रामा होता रहा तथा पुलिस मौके पर मुकदर्शक बनी रही । बहरहाल जो भी पुलिस की इस बेवशी को देख ग्रामीण पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था की उम्मीद को छोड़ती दिख रही है । इस संबंध में लड़ैयाटाड़ थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है ।