पुलिस अधीक्षक श्री अमितेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी छठ पूजा को लेकर संयुक्त ब्रीफिंग की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में संपन्न किया गया। बैठक का प्रारंभ करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी कि 19 और 20 नवम्बर को छठ पर्व मनाया जा रहा है, जिसके लिए 240 दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।साथ ही छठ पर्व के अवसर पर घाटों के साफ-सफाई, सुरक्षा एवम् अन्य ध्यानाकर्षण योग्य मुद्दों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने निदेश दिया है कि थानावार घाटों की साफ-सफाई के साथ रोशनी की व्यवस्था, ट्रेफिक की समस्या, बैरिकेडिंग ,घाटों का स्थलीय निरीक्षण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर कर लेना है। पुलिस अधीक्षक ने सभी अंचलाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्यव स्थापित करने का निदेश देते हुए कहा कि खतरनाक घाटों को चिन्हित करते हुए घाटों के पहुंच मार्ग का निर्माण एवम गहरे जल में लोगों को जाने से रोकने के लिए बैरीकेडिंग किया जाय।नदियों में एसडीआरएफ की टीम, प्रशिक्षित गोताखोर और पुलिस बल द्वारा निगरानी रखने का भी निदेश दिया। उन्होंने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा। जिन घाटों पर अत्यधिक भीड़ होने की संभवना है वहां सारी व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए वैकल्पिक घाटों का चयन भी कर लेना है। शहरी क्षेत्र में घाटों पर बैरिकेडिंग कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल एवम दंडाधिकारी को आदेश दिया है कि वो 19.11.2023 को प्रातः 08 बजे से संबंधित घाटों पर पर तैनात रहेंगे और 20.11.2023 को अपराह्न 04 बजे तक अपने कर्त्तव्य स्थल नहीं छोड़ेंगे। पूर्णरूप से छठ घाट खाली होने के बाद इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को एवं अनुमंडल पदाधिकारी को देंगें एवं अनुमति प्राप्त होने पर वे अपने कर्त्तव्य स्थल से वापस होंगें। कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर परिषद खगड़िया को शहरी क्षेत्र में छठ पर्व को लेकर घाटों पर चूना और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव, सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठापन, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, कपड़े बदलने की व्यवस्था, इत्यादि लगाने के संबंध में भी निदेश दिये। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में विस्तार के फलस्वरुप शामिल हुए घाटों पर भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए ताकि छठ व्रतियों को कोई असुविधा ना हो। जिलास्तरीय आगामी छठ पूजा की संयुक्त ब्रीफिंग बैठक में पुलिस अधिक्षक श्री अमितेश कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया सदर, अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी, पुलिस उपाधीक्षक गोगरी, वरीय उप समाहर्तागण , जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, पुलिस प्रभारी सारजेंट,अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी भी शामिल हुए।