धरहरा प्रखंड के मध्य विद्यालय धरहरा के प्रांगण में "ऑल इंडिया यूटी यूसी" के बैनर तले रविवार को विद्यालय रसोइया के यूनियन की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता कामरेड कामेश्वर रंजन एवं सीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया । बैठक में धरहरा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय की दर्जनों रसोईया मुख्य रूप से मौजूद थे । कामरेड कामेश्वर रंजन ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी मंगलवार को रसोइया द्वारा विद्यालय रसोइया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने तथा न्यूनतम मजदूरी 22000 हजार रुपए प्रतिमाह लागू करने तथा पीएफ - पेंशन - सामाजिक सुरक्षा देने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर रसोइया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन करेंगी , जिसको सफल बनाने के उद्देश्य से रसोइया यूनियन का बैठक आयोजित किया गया ।