जिला मुख्यालय स्थित सोझी घाट गंगा तट पर करोड़ों की लागत से गंगा के पानी मे नमामि गंगे परियोजना के तहत दास एंड कुमार कंपनी के द्वारा आकर्षक प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म का लगभग 10 टन से अधिक है वजन है। इसके बावजूद यह गंगा के पानी मे तैर रहा है। इस प्लेटफार्म को तैयार कर रहे हैं। मजदूरों ने बताया कि इस प्लेटफार्म पर दूर दराज से घूमने वाले सैलानी जो देश-विदेश का भ्रमण करते हैं। वह इस प्लेटफार्म पर उतरकर घाट किनारे आएंगे। इसके बाद वह सिद्धि के माध्यम से शहर की ओर जाएंगे। चार जगहों पर होगा निर्माण मजदूरों ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म लगभग 2 महीने में तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि फरवरी माह के लगभग टैक्सी वोट नामक जो क्रूज यूपी के बनारस से चलकर बिहार होते हुए असम तक जाएगी उसी को लेकर बिहार में जगह-जगह पर कंपनी के द्वारा या प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। मुंगेर में कुल चार जगह पर यह प्लेटफॉर्म